IndiGo Crisis: इंडिगो में परिचालन संकट तीसरे दिन भी जारी, आज तीन हवाई अड्डों पर 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

गुरुवार को भी इंडिगो के परिचालन का संकट जारी है और देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर इंडिगो की सैंकड़ों उड़ानें अब तक रद्द हो चुकी हैं। पायलट्स एसोसिएशन ने इंडिगो एयरलाइन पर आरोप लगाया और डीजीसीए से अन्य एयरलाइंस को स्लॉट आवंटित करने की मांग की है।

IndiGo plane from Delhi to Goa makes emergency landing at Mumbai airport  due to engine failure: Report | Today News

विस्तार

देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो में जारी परिचालन संकट लगातार तीसरे दिन भी जारी है। गुरुवार को देश के तीन बड़े हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू में इंडिगो की 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दिन के आखिर तक रद्द उड़ानों का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइन क्रू के कमी और डीजीसीए के नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों के कारण परेशानी में घिरी है।

देश के अहम हवाई अड्डों पर इंडिगा को परिचालन लगभग थमा
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो ने गुरुवार को मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू एयरपोर्ट्स पर 180 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया है। इनमें से मुंबई एयरपोर्ट पर 86 (41 आगमन और 45 प्रस्थान), बंगलूरू एयरपोर्ट पर 73 उड़ानें रद्द हुई हैं। इनके अलावा दिल्ली हवाई अड्डे पर 95 (48 प्रस्थान और 47 आगमन) उड़ानें रद्द हुई हैं।

इंडिगो की पहचान तय समय पर उड़ान भरने या आगमन करने वाली एयरलाइन के तौर पर रही है, लेकिन मौजूदा संकट ने एयरलाइन की इस खासियत को बुरी तरह से प्रभावित किया है। बुधवार को देश के छह अहम हवाई अड्डों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू और हैदराबाद में इंडिगो का ऑन टाइम परफोर्मेंस (OTP) घटकर सिर्फ 19.7 प्रतिशत रहा, जबकि दो दिसंबर को यह 35 प्रतिशत रहा था।

डीजीसीए ने इंडिगो से मांगी रिपोर्ट
एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो डीजीसीए के एफडीटीएल के नए नियमों को लागू करने के बाद से ही क्रू की कमी की समस्या से जूझ रही है। इसके चलते एयरलाइन का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। डीजीसीए ने कहा है कि वे इंडिगो के परिचालन में आ रही समस्या की जांच कर रहे हैं और साथ ही एयरलाइन से भी मौजूदा हालात को लेकर जवाब मांगा गया है। डीजीसीए ने इस स्थिति से उबरने के लिए इंडिगो एयरलाइन के प्रबंधन से आगे की योजना भी बताने का निर्देश दिया है।

पायलट्स के संगठन ने इंडिगो एयरलाइन पर लगाए आरोप
पायलों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने इंडिगो एयरलाइन पर निशाना साधा है और आरोप लगाया कि दो साल का समय मिलने के बावजूद एयरलाइन ने नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों को लागू करने की कोई तैयारी नहीं की। पायलट्स एसोसिएशन ने डीजीसीए से इंडिगो के फ्लाइट शेड्यूल को तब तक मंजूरी नहीं देने की अपील की है, जब तक एयरलाइन अपने स्टाफ की कमी को पूरा नहीं करती और नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों का पालन नहीं करती। पायलट्स एसोसिएशन ने डीजीसीए से मांग की कि इंडिगो को दिए गए स्लॉट को अन्य सक्षम एयरलाइंस को आवंटित कर दिया जाए।

इंडिगो के शेयर पर भी पड़ा असर
दोपहर बाद के कारोबार में, बीएसई पर इंडिगो के शेयर तीन परसेंट से  ज्यादा गिरकर 5417.90 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। बुधवार को, डीजीसीए ने कहा कि वह इंडिगो की फ्लाइट में रुकावटों की जांच कर रहा है और उसने एयरलाइन से मौजूदा स्थिति के कारणों के साथ-साथ फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी को कम करने की अपनी योजनाओं के बारे में बताने को कहा है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA