AUS vs ENG Live Score: 211 पर इंग्लैंड को छठा झटका, स्टोक्स के बाद स्मिथ आउट, स्टार्क को तीन विकेट

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Live Cricket Score, ENG vs AUS Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन के गाबा में दूसरा एशेज टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये दिन-रात्रि टेस्ट है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है।

ENG vs AUS Ashes Live Score: Australia vs England 2nd Test Match Scorecard Updates

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह दिन-रात्रि टेस्ट है। इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 210 के पार पहुंच गया है। इंग्लैंड के लिए जो रूट और विल जैक्स क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चमक बिखेरी है और वह अब तक तीन विकेट ले चुके हैं।

स्टार्क ने दिए शुरुआती झटके
ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार शुरुआत दिलाई। स्टार्क ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली और बेन डकेट पारी की शुरुआत करने उतरे, लेकिन स्टार्क ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई। स्टार्क ने डकेट को लाबुशेन के हाथों कैच कराया। डकेट खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे ओली पोप भी तीन गेंद खेलकर खाता खोले बिना आउट हो गए। उन्हें स्टार्क ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। जैक क्राउली और जो रूट ने शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की पारी को संभाला जिससे पहले दिन चायकाल तक इंग्लैंड ने पहली पारी में दो विकेट पर 98 रन बनाए थे।

रूट-क्राउली की साझेदारी
शुरुआती झटके के बाद रूट और क्रावले ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। लेकिन दूसरे सत्र में माइकल नेसर ने क्रावले और रूट के बीच साझेदारी को तोड़ दिया। क्रावले 93 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। क्राउली और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रूट और हैरी ब्रूक ने टीम को संभाला, लेकिन मिचेल स्टार्क ने ब्रूक को अपना शिकार बनाया। ब्रूक 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स एक रन चुराने के चक्कर में इंग्लिस से डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए। वहीं, स्कॉट बोलैंड ने जेमी स्मिथ को पवेलियन भेजा। स्टोक्स 19 रन बना सके, जबकि स्मिथ खाता नहीं खोल पाए।

इंग्लैंड ने जीता टॉस
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। स्टोक्स ने टॉस के दौरान बताया कि यहां की परिस्थितियां अलग है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन की जगह माइकल नेसर और उस्मान ख्वाजा की जगह जोश इंग्लिस को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटिंकसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

ऑस्ट्रेलिया: जैक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई