Rupee vs Dollar: ‘रुपये में गिरावट से महंगाई या निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ रहा’, बोले सीईए वी अनंत नागेश्वरन

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

रुपये में गिरावट के बीच सीईए वी अनंत नागेश्वरन का कहना है कि सरकार को इस गिरावट की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपये में गिरावट से महंगाई या निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले साल तक सुधार की उम्मीद है।

Rupee depreciation is not having any impact on inflation or exports, says CEA V Anantha Nageswaran

विस्तार

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने बयान दिया है। गिरावट का सिलसिला जारी रखते हुए रुपया बुधवार को पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 के स्तर को पार कर गया, शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरकर 90.02 पर आ गया।

सरकार रुपये में गिरावट को लेकर चिंतित नहीं

नागेश्वरन ने सीआईआई कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार रुपये में गिरावट को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपये में गिरावट से महंगाई या निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हालांकि, उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले वर्ष इसमें सुधार होगा।

इस साल रुपये में अब तक पांच प्रतिशत की गिरावट आई

बता दें कि वर्ष 2025 में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी और बैंकों द्वारा डॉलर की निरंतर खरीद के बीच बुधवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे गिरकर 90.30 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अनुपस्थिति ने स्थानीय इकाई पर और दबाव डाला।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई