भारत की नेत्रहीन महिला टीम के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मुक्केबाजी दल की भी तारीफ की। विश्व बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारत ने नौ स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक समेत कुल 20 पदक जीते, जो अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारतीय खेल इतिहास में रविवार का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया, जब भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आयोजित ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि की सराहना की है। इसके अलावा पीएम मोदी ने विश्व बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारतीय बॉक्सर्स के ऐतिहासिक प्रदर्शन की भी तारीफ की।
कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराया। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने नेपाल को 114/5 पर रोका और मात्र 12 ओवर में 117/3 बनाकर मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही। लीग स्टेज में उसने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, अमेरिका और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी।
पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, टीम भावना और दृढ़ संकल्प का चमकता उदाहरण है। हर खिलाड़ी एक चैंपियन है। यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।’ यह जीत न सिर्फ मेडल, बल्कि भारत के दिव्यांग खेलों की पहचान और स्वाभिमान की जीत मानी जा रही है।
ब्लाइंड क्रिकेट एक फिरकीदार सफेद प्लास्टिक गेंद से खेला जाता है जिसमें धातु की गेंदें होती हैं, ताकि वह लुढ़कते समय आवाज करे और खिलाड़ियों को दिशा और दूरी का अंदाजा मिल सके। एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं, जिनमें दृश्य क्षमता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों के खिलाड़ी शामिल होते हैं।
दृष्टिबाधित महिला टीम के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मुक्केबाजी दल की भी तारीफ की। विश्व बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारत ने नौ स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक समेत कुल 20 पदक जीते, जो अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘हमारे मुक्केबाजों ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। उनकी मेहनत और संकल्प भारत के लिए गर्व का विषय हैं। उन्होंने नौ स्वर्ण पदकों सहित अभूतपूर्व 20 पदक जीते। यह हमारे मुक्केबाजों के दृढ़ संकल्प और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उन्हें बधाई। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’