
प्रदेश पौंग बांध विस्थापित समिति के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज से अपनी छ: दशक पुरानी पीड़ा के स्थाई समाधान के लिए मिला। समिति ने अपनी विभिन्न समस्याओं को सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज के साथ चर्चा करते हुए मुद्दों को संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार के सामने रखने का आग्रह किया। समिति ने सांसद से चर्चा करते हुए अपनी समस्याओं हल्दून घाटी की उपजाऊ भूमि को न चाहते हुए पौंग बांध के निर्माण की खातिर छोड़ने के बाद बेघर होकर समझौते के अनुरूप राजस्थान में बसाने की प्रक्रिया को आज दिन तक पूर्णतः अमल में न लाने, और अभी तक हजारों की संख्या में राजस्थान में साठ सालों से भूमि के लिए दर दर भटकने की प्रक्रिया,6–ए से संबंधित 1188 मुरब्बों पर काबिज अवैध कब्जाधारियों, विस्थापितों से खरीद फरोख्त के धोखाधड़ी के मामलों, जालसाजों द्वारा लगातार राजस्थान में बसे पौंग बांध विस्थापितों को डरा धमकाकर वहां से हटाने से अवगत करवाया।समिति ने इस दौरान सांसद डॉ.राजीव भारद्वाज को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार के समक्ष उनकी मांगों को जिनमें मुख्यत:पौंग बांध निर्माण के समय केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साथ हुए इकरारनामे के अनुसार पौंग बांध विस्थापितों का पुनर्वास राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर में मूलभूत सुविधाओं सहित आरक्षित 3.50 लाख एकड़ भूमि में पुनर्वास करने या पौंग बांध विस्थापितों के पुनर्वास के लिए आरक्षित भूमि की वर्तमान कीमत के साथ 54 वर्षों का मुआवजे सहित एक मुश्त भुगतान करके उक्त समस्या का हल सदा के लिए करने का जिक्र किया है। समिति ने विश्वास व्यक्त किया कि मोदी हैं तो मुमकिन की तर्ज पर वो ही इस समस्या का निवारण कर सकते हैं।चर्चा और ज्ञापन के बाद सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने समिति को विश्वास दिलवाया कि उनकी समस्या को लेकर विशेष रूप से प्रधानमंत्री से मिलेंगे। और उनके समक्ष मुद्दे को गंभीरता से रखेंगे। जबकि शून्य काल में इस मुद्दे को गंभीरता से संसद में रखेंगे। जबकि कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से भी उक्त गंभीर मसले के स्थाई समाधान के लिए वार्ता करेंगे। इसके लिए उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर से समन्वय बिठाकर मुद्दे को संयुक्त रूप से उठाने की भी बात कही।इस मौके पर युवा भाजपा नेता पंकज हैप्पी, पूर्व उपप्रधान प्रदीप कूका, प्रदेश पौंग बांध विस्थापित समिति प्रधान हंस राज चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमएल कौंडल, बिशम्बर पगडोत्रा, कुलदीप शर्मा, पुरूषोतम चंद, अजय चौधरी, राजकुमार, रवींद्र कुमार, प्रदीप जंबाल, शाम सुन्दर, राजिंदर सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे।