UP: भदोही में दर्दनाक हादसा…जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत, कालीन कंपनी में मोटर ठीक कर रहे थे मैकेनिक; दहशत|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई। कालीन कंपनी में तीन मैकेनिक मोटर ठीक कर रहे थे, तभी जहरीली गैस लीक हो गई। इस हादसे को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश भी व्याप्त हो गया है।

Three motor mechanics die due to toxic gas in Bhadohi carpet company

विस्तार

जिले की एक कालीन कंपनी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब डाइंग हाउस के केबिन में उतरकर मोटर ठीक करने गए तीन मैकेनिकों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

दयालापुर निवासी शितला मिश्र (55), सहसेपुर के शिवम् दुबे (32) और मध्यप्रदेश के राजकिशोर तिवारी (52), औराई स्थित एक कालीन कंपनी में इलेक्ट्रिशियन व मोटर मैकेनिक थे। डाइंग हाउस में बिगड़ी मोटर को ठीक करने के लिए केबिन में उतरे थे। बताया जा रहा है कि केबिन में कुछ समय पहले वॉशिंग और ई.टी.पी. प्लांट से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान जहरीली गैस भर गई थी।

Three motor mechanics die due to toxic gas in Bhadohi carpet company

जैसे ही तीनों मजदूर नीचे उतरे, जहरीली गैस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बाहर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच जारी है और गैस लीकेज के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद फैक्ट्री कर्मियों में आक्रोश व दहशत फैल गई है। परिवारों में कोहराम मच गया है। मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई