हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए किरायेदार सत्यापन अभियान में बड़ी चूकें सामने आईं। बिना सत्यापन कराए किरायेदारों को घर देने वाले 21 मकान मालिकों पर पुलिस ने 2 लाख 10 हजार रुपये का भारी जुर्माना लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि आगे से बिना पुलिस सत्यापन के किसी भी किरायेदार को घर न दिया जाए।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की टीम ने मंगलवार को बिल्वकेश्वर कॉलोनी में अभियान चलाया। इस दौरान:
किरायेदारों
घरेलू नौकरों
फड़-फेरी वालों
और संस्थानों में काम कर रहे मजदूरों
का व्यापक स्तर पर पुलिस सत्यापन किया गया।
अभियान में पाया गया कि 21 मकान मालिक बिना किसी सत्यापन के अपने मकान किराये पर दे रहे थे। पुलिस ने प्रत्येक पर 10,000 रुपये का चालान काटते हुए कुल ₹2,10,000 वसूले।
पुलिस ने मौके पर ही 152 व्यक्तियों का तत्काल सत्यापन भी पूरा किया। अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि बिना सत्यापन:
कोई भी मकान किराये पर न दें
घरेलू नौकरों और दुकानों/संस्थानों में काम करने वालों का भी अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं
WhatsApp us