Neemuch News: जनसुनवाई में पहुंचा उपसरपंच, तख्ती पर लगाया चश्मा और लिखा-चश्मा हटाओ साहब, भ्रष्टाचार दिखेगा

नीमच जिले में मंगलवार की जनसुनवाई उस समय चर्चा का विषय बन गई, जब मोड़ी ग्राम पंचायत के उपसरपंच कारूलाल राठौर अपनी ही पंचायत में हो रहे कथित भ्रष्टाचार और रिकॉर्ड गायब होने के विरोध में अनूठा प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनके गले में शिकायतों की कागजी माला थी और हाथों में एक तख्ती, जिस पर लिखा था —
“चश्मा उतारो साहब, पंचायत की संवैधानिक व्यवस्थाओं में हुआ भ्रष्टाचार दिखेगा।”
तख्ती पर उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से काला चश्मा भी टांग रखा था। यह प्रदर्शन देखते ही जनसुनवाई में मौजूद सभी लोगों का ध्यान उनकी ओर खिंच गया।
कलेक्टर डॉ. हिमांशु चंद्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के निर्देश जारी कर दिए।
उपसरपंच कारूलाल राठौर ने शिकायत में बताया कि मोड़ी ग्राम पंचायत के वर्ष 1995 से 2012 तक के 17 वर्षों के सभी सरकारी रिकॉर्ड और दस्तावेज रहस्यमय तरीके से गायब हैं।
उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण दस्तावेजों का इस तरह लापता होना गंभीर संदेह पैदा करता है।
राठौर ने पूछा कि—
हर साल की जाने वाली ऑडिट,
जनपद पंचायत की जांच,
और रिकॉर्ड सत्यापन की प्रक्रिया
आखिर किस तरह की औपचारिकता बनकर रह गई है?
उन्होंने आरोप लगाया कि जांच अधिकारियों के संरक्षण और लापरवाही के कारण ही रिकॉर्ड गायब हुए हैं।
WhatsApp us