UP: इंस्टा पर दोस्ती, प्यार और कत्ल… फौजी ने प्रेमिका को इसलिए मारा, उसके दुपट्टे से बांधे पैर; दफना दी लाश

प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पटियाला में तैनात एक फौजी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई 11वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर उसे जमीन में दफन कर दिया। शादी का दबाव बनाए जाने पर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
ऐसे सामने आया मामला
थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में कुछ दिन पहले जमीन से एक लड़की का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान घटनास्थल के पास मिले बैग में किताबें, शीशा, सिंदूर की डिब्बी और एक कॉपी मिली। कॉपी पर “दीपक” नाम और उसके आगे मोबाइल नंबर लिखा था। इसी सुराग से जांच आगे बढ़ी।
सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी बाइक पर छात्रा को लेकर जाता दिखा। मोबाइल और बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी फौजी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक कुमार (26) को पकड़ लिया।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई बात, शादी के दबाव तक पहुंचा मामला
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब आठ महीने पहले इंस्टाग्राम पर छात्रा से परिचय हुआ। धीरे-धीरे चैटिंग और वीडियो कॉलिंग बढ़ी। इस बीच छात्रा को पता चला कि आरोपी की शादी तय हो चुकी है, जिसके बाद वह उससे ही शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी।
आरोपी ने बताया कि वह 8 नवंबर से छुट्टी पर आया था और 30 नवंबर को उसकी शादी होनी थी। दबाव बढ़ने पर उसने छात्रा को 10 नवंबर को स्कूल के बहाने बालसन चौराहे पर मिलने बुलाया और साजिश के अनुसार उसकी हत्या कर दी।
हत्या का तरीका भी था पहले से तय
हर्षवर्धन अपने साथ पहले से चाकू लेकर आया था। दिनभर साथ घूमने के बाद वह छात्रा को एक सुनसान जगह ले गया, जहां बहस बढ़ने पर उसने चाकू से कत्ल कर दिया। इसके बाद छात्रा के दुपट्टे से उसके दोनों पैर बांधकर पास मिले फावड़े से गड्ढा खोदा और लाश को दफना दिया।
आरोपी ने बैग को लगभग दो किलोमीटर दूर फेंक दिया, जबकि हत्या में इस्तेमाल फावड़े को नाले के पास मिट्टी में छिपा दिया।
वारदात के बाद सामान्य तरीके से घूमता रहा
चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी अपने घर चला गया और ऐसे व्यवहार करता रहा जैसे कुछ हुआ ही न हो। जिस दिन पुलिस शव निकाल रही थी, वह भीड़ में मौजूद था। इसके बाद उसने YouTube की मदद से अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया ताकि चैटिंग और सबूत मिट जाएं। हालांकि, पुलिस ने इंस्टाग्राम ऐप दोबारा इंस्टॉल कर डेटा रिकवर कर लिया।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा
मुखबिर की सूचना पर थरवई क्षेत्र के कुसुंगुर गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फावड़ा, चाकू और बाइक भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है।
