Rajasthan News: जोधपुर में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 82 लाख का डोडा पोस्त जब्त, तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर में बड़ी कामयाबी: 5 क्विंटल 43 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर पश्चिम की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और लूणी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त अभियान में पुलिस ने 5 क्विंटल 43 किलो 62 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 82 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश, उपायुक्त पश्चिम श्री विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री रोशन मीना (IPS) और सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा श्री आनंदसिंह राजपुरोहित (RPS) के निर्देशन में की गई।
गश्त के दौरान नाकाबंदी से पकड़ा गया वाहन
खाराबेरा पुरोहितान क्षेत्र में संदिग्ध वाहन की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो (MH 03 DX 6297) को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान और बरामदगी
वाहन चालक की पहचान गोकलाराम पुत्र मोटाराम (32 वर्ष), निवासी सरली, थाना सदर, जिला बाड़मेर के रूप में हुई। स्कॉर्पियो की तलाशी में 27 कट्टों में भरा 5 क्विंटल 43 किलो 62 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
इसके साथ ही वाहन से 35 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल की खाली मैगजीन, और विभिन्न राज्यों की 6 फर्जी नंबर प्लेटें भी जब्त की गईं।
सप्लाई नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कपासन (चित्तौड़गढ़) से डोडा पोस्त लेकर देचू (जोधपुर) क्षेत्र में सप्लाई करने आया था। उसका साथी भैरू लुहार (निवासी पाली) मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी और वाहन स्वामी मनीष पंवार की तलाश में जुटी है।
गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी एक संगठित तस्कर गिरोह का हिस्सा है, जो चित्तौड़गढ़ से जोधपुर तक अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करता था।
गोकलाराम के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/15, आर्म्स एक्ट की धारा 3/25, और बीएनएस की धाराओं 318(4), 338, 336(3), 340(2), 111(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल गिरोहों के खिलाफ सख्त अभियान की शुरुआत है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
WhatsApp us