Morena News: वन स्टॉप सेंटर से भागी दो किशोरी, सीसीटीवी मिले बंद,पुलिस तलाश में जुटी
मुरैना जिले में महिला सुरक्षा से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के कमिश्नर कॉलोनी स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग किशोरियाँ फरार हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग में हड़कंप मच गया। सेंटर प्रभारी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।![]()
घटना उस समय की है जब सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। यही कारण है कि पुलिस को मौके की परिस्थितियों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे दोनों किशोरियों की तलाश में दिक्कतें आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, एक किशोरी सतना जिले की बताई जा रही है, जिसे बाल विवाह से बचाने के लिए वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था। उसे जल्द ही परिजनों को सुपुर्द किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही वह रात के अंधेरे में भाग गई। वहीं, दूसरी किशोरी नगरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जो एक दिन पहले ही सेंटर में आई थी और 24 घंटे भी नहीं ठहरी कि फरार हो गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने अब सेंटर में नए कैमरे लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए किसी घटना के होने का इंतजार क्यों किया।
नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोलिया ने बताया कि दोनों किशोरियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।
