Roorkee News: गांव के तीन लोगों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश):
भिक्कमपुर क्षेत्र के ग्राम टांडा जीतपुर में बुधवार रात एक व्यक्ति के साथ गांव के ही तीन युवकों ने गाली-गलौज और मारपीट की। घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया।
💢 खेत जाते समय रास्ते में रोका
जानकारी के मुताबिक, महेंद्र सिंह निवासी टांडा जीतपुर बुधवार देर रात अपने खेत के पास बने घेर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में खड़े गांव के तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और बिना किसी वजह के गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर तीनों ने मिलकर महेंद्र सिंह पर हमला कर दिया और उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
🚔 पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना के बाद पीड़ित ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी।
चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंजीत, काका और आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
