Aligarh: त्योहारों पर नहीं बना ट्रैफिक प्लान, भीड़ बढ़ने से लग रहा जाम, एक किलोमीटर जाने में लग रहा आधा घंटा

त्योहारों पर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। यहां लगने वाले जाम से पूरा अलीगढ़ शहर कराह रहा है। आलम यह है कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में भी आधा घंटे का वक्त लग जा रहा है। कहीं बाजारों में सरिया लदे ठेले रफ्तार को रोक रहे हैं तो कहीं बेरोक-टोक घूम रहे ट्रैक्टर-ट्राली। मगर प्रशासन अब तक कोई ट्रैफिक प्लान नहीं बना पाया है। क्वार्सी चौराहे पर जो सर्विस रोड बनाई गई है वहां पूरी तरह से ऑटो स्टैंड बन चुका है।
16 अक्तूबर से लागू होगा त्योहारी ट्रैफिक प्लान
अलीगढ़ के एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार ने बताया कि इस समय हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जाम वाले प्वाइंट पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वहीं 16 अक्तूबर से त्योहारी ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया जाएगा। डायवर्जन और वन-वे स्कीम लागू कर दी जाएगी।
8006478914,8882338317
WhatsApp us