Udaipur News: सूने मकान में चोरी करने घुसे दो चोर, ग्रामीणों ने घेरा डाला, रंगे हाथों पकड़े गए बदमाश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सायरा थाना क्षेत्र के सेमड गांव में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गांव में गवरी मंचन का कार्यक्रम चल रहा था और इसी दौरान चोरों ने कस्बे के निवासी देवीलाल जैन के सूने मकान को निशाना बनाया।

Jewellery worth lakhs stolen from an empty house | सूने मकान से लाखों के  गहने चोरी: देर रात चोरो ताला तोड़ घर में घुसे, सालासर दर्शन के लिए गया था  परिवार -

जानकारी के अनुसार चोर लोहे के औजार से छत का जंगला तोड़कर रस्सी के सहारे घर के अंदर उतरे और चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। तभी रात्रि गश्त पर निकले चौकीदार को संदिग्ध आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। कुछ ही देर में 300 से 400 लोग मौके पर जमा हो गए और मकान को चारों ओर से घेर लिया। ग्रामीणों ने चोरों की भागने की कोशिश को नाकाम करने के लिए रस्सी बाहर से खींच ली, जिससे दोनों अंदर ही फंस गए।

सूचना मिलने पर थाना अधिकारी किशोर सिंह सत्तावत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पड़ोसी से चाबी मंगवाकर मकान का दरवाजा खोला गया, जहां दोनों चोर चोरी करते हुए दबोच लिए गए।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव के ही निवासी कमलेश दास वैष्णव पुत्र देवीदास वैष्णव और जगदीश पुत्र बंसीलाल लोहार के रूप में हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में गांव में करीब 30–40 चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिससे लोग बेहद परेशान थे। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj