Duleep Trophy Final: 149 रन पर सिमटी दक्षिण क्षेत्र की पारी, स्टंप्स तक मध्य क्षेत्र का स्कोर 50/0; 99 रन पीछे

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

दक्षिण क्षेत्र की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई। जवाब में मध्य क्षेत्र ने सधी शुरुआत की। दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने बिना कोई विकेट गवाए 50 रन बना लिए हैं। क्रीज पर दानिश मालेवर 64 गेंदों में 28 और अक्षय वाडकर 52 गेंदों में 20 रन बनाकर मौजूद थे।

Duleep Trophy Final: South Zone vs Central Zone Live Score and Updates, Spinners Steal the Show

विस्तार

दक्षिण क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मध्य क्षेत्र के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। दक्षिण क्षेत्र की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई। जवाब में मध्य क्षेत्र ने सधी शुरुआत की। दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने बिना कोई विकेट गवाए 50 रन बना लिए हैं। क्रीज पर दानिश मालेवर 64 गेंदों में 28 और अक्षय वाडकर 52 गेंदों में 20 रन बनाकर मौजूद थे। बंगलूरू के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है।

दक्षिण क्षेत्र की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण क्षेत्र ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। दक्षिण के चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। मोहित काले नौ रन, स्मरण रविचंद्रन, कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन चार रन और गुरजपनीत सिंह दो रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रिकी भुई 15 रन और तनमय अग्रवाल 31 रन बनाकर आउट हुए। सलमान निजार ने 24 रन की पारी खेली। वहीं, आंद्रे सिद्धार्थ 12 रन बना पाए। अंकित शर्मा 20 रन और निधीश 12 रन बनाकर आउट हुए। मध्य क्षेत्र की ओर से कुमार कार्तिकेय ने चार और सारांश जैन ने पांच विकेट लिए।

मध्य क्षेत्र की पारी
मध्य क्षेत्र ने बिना विकेट गंवाए 50 रन बना लिए हैं। दानिश मालेवर (28) और अक्षय वाडकर (20) क्रीज पर हैं। फिलहाल मध्य क्षेत्र की टीम दक्षिण क्षेत्र से 99 रन पीछे है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई