Faridabad News: प्लाट पर जबरन कब्जा, चारदीवारी तोड़ने और धमकाने का मामला दर्ज


पलवल। शहर थाना क्षेत्र में जबरन प्लाट कब्जाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने चारदीवारी तोड़ दी और उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि झाड़सा (गुरुग्राम) निवासी बृज भूषण दीक्षित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने 1990 में कालड़ा कॉलोनी में 333 गज का प्लाट खरीदा था। रजिस्ट्री कराने के बाद वहां चारदीवारी व बिजली कनेक्शन भी करवा लिया गया। बाद में प्लाट की रजिस्ट्री उनकी पत्नी सुषमा के नाम कर दी गई।
आरोप है कि 7 सितंबर 2025 को किठवाड़ी गांव निवासी दिनेश दलाल और राजीव कॉलोनी निवासी पायल चौधरी 25-30 लोगों के साथ प्लाट पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से चारदीवारी गिरा दी। आरोपियों ने कब्जा करने की नीयत से नई दीवार खड़ी करनी शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर बृज भूषण मौके पर पहुंचे और विरोध किया तो उन्हें और उनके परिवार को धमकियां दी गईं। शिकायतकर्ता के अनुसार, 8 सितंबर को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, लेकिन दिनेश दलाल नहीं आया। उसी रात वह फिर 10-15 लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर प्लाट पर पहुंचा।
हंगामा होते देख आरोपी मौके पर सीमेंट और ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बृज भूषण की शिकायत पर दिनेश दलाल, पायल चौधरी और अन्य 30 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।