Meerut: तेजगढ़ी चौराहे पर गैस रिसाव होने से मची भगदड़, आधे घंटे तक रास्ता रोका


नगर निगम की जेसीबी ने खोदाई के दौरान गैस पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कारण रिसाव होने लगा। फायर ब्रिगेड भी आ गई। करीब आधे घंटे बाद लाइन को सुचारु किया गया।
तेजगढ़ी चौराहे पर नगर निगम की जेसीबी द्वारा खोदाई के दौरान गेल कंपनी की गैस की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैस रिसाव होने से तेजगढ़ी चौराहे पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने तुरंत पूरा क्षेत्र सील कर दिया। मार्ग परिवर्तित कर वाहनों को अन्य मार्गों से निकाला गया, ताकि कोई हादसा न हो सके। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। गेल कंपनी के अफसरों को सूचना देकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद गैस रिसाव बंद कराया गया।
यह हादसा बुधवार शाम करीब पांच बजे हुआ। गेल कंपनी की गैस की पाइप लाइन तेजगढ़ी चौराहे से होकर जा रही है। गढ़ रोड को सीएम ग्रिड योजना में बनाने का काम हो रहा है। बुधवार शाम को जेसीबी तेजगढ़ी चौराहे पर गड्ढा खोद रही थी। तभी जेसीबी से गैस पाइप लाइन टूट गई और गैस रिसाव होने लगा।
तेजगढ़ी चौराहे के पास खड़े ऑटो चालक व दुकानदारों को गैस रिसाव की बदबू आने लगी। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते तेजगढ़ी के आसपास के क्षेत्र में तेजी के गैस रिसाव होने से बदबू फैलाने लगी। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस और दमकल विभाग ने पूरे इलाके को सील कर दिया। रूट डायवर्जन कर वाहनों को अन्य मार्गों से निकाला गया।
इसके बाद उन्होंने गेल कंपनी के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। इस बीच दमकलकर्मी जहां से रिसाव हो रहा था। वहां पर केमिकल डालना शुरू कर दिया। गेल कंपनी के अधिकारी भी आ गए। करीब आधे घंटे बाद गैस रिसाव बंद होने हुआ। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तेजगढ़ी चौराहे पर जेसीबी द्वारा लाइन क्षतिग्रस्त होने से गैस लीकेज हुई थी, जिसे बाद में गेल कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर ठीक करा दिया गया। इस संबंध में मेडिकल थाने पर किसी ने तहरीर नहीं दी है।