सुंदरनगर (मंडी)। पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत पुंघ फोरलेन पर मंगलवार रात करीब 11 बजे नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस टीम ने एक चंडीगढ़ नंबर की कार की तलाशी ली, जिसमें दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने 379 ग्राम चरस और ₹30,000 नकद बरामद किए।
![]()
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
रमन प्रीत सिंह, निवासी मकान नंबर 512, गली नंबर 14/15, निरंकारी भवन रोड, अबोहर, फाजिल्का (पंजाब)।
प्रतीक राजपाल, निवासी मकान नंबर 144/बी, वेब एस्टर सोसायटी, मोहाली, एसएएस नगर (पंजाब)।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बरामद की गई चरस और नकदी को सील कर दिया गया है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस किससे खरीदी गई थी और इसका नेटवर्क कहां तक फैला है। साथ ही आरोपियों के पंजाब में आपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड की भी गहन छानबीन की जा रही है।
WhatsApp us