Planet News India

Latest News in Hindi

Demon Slayer Infinity Castle: रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में छाई ‘डेमन स्लेयर’, ओटीटी पर देख सकते हैं सीरीज

सार

Demon Slayer Infinity Castle Advance Booking: रिलीज से पहले ही जापानी फिल्म ‘डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल’ एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Demon Slayer Infinity Castle Is Making History In Advance Booking Release Also Available On Ott In India

विस्तार

जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल’ 12 सितंबर को भारत में अपनी रिलीज को तैयार है। लेकिन रिलीज से पहले फिल्म एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

 

एडवांस बुकिंग में फिल्म का जलवा
‘डेमन स्लेयर’ रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन की ओपनिंग बुकिंग में ही प्रमुख तीन राष्ट्रीय सिनेमाघरों की चैन में फिल्म के एक लाख से ज्यादा टिकट बिक चुक गए हैं। वहीं वीकेंड पर फिल्म के टिकटों की बिक्री 2.5 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। ये देश में विदेशी एनिमेटेड फिल्मों के लिए एक नया रिकॉर्ड है।

कई बड़ी एनिमेटेड फिल्मों को छोड़ा पीछे
हारुओ सोतोजाकी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी-खासी चर्चा बटोरी है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती सप्ताहांत में 15 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग के साथ, ‘डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल’ ने ‘सुजुमे’ और ‘जुजुत्सु कैसेन 0’ जैसी अन्य एनिमेटेड रिलीज को पीछे छोड़ दिया है। बिक्री में यह वृद्धि भारत में एनिमेटेड फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता और बाजार की संभावनाओं को दिखाती हैं।

ओटीटी पर देख सकते हैं ‘डेमन स्लेयर’ के चारों सीजन
‘डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा’ फिल्म भले ही अब भारत में दस्तक देने वाली है, लेकिन यह सीरीज पहले से ही ओटीटी पर उपलब्ध है। अब तक इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं। भारत में इसके चारों सीजन नेटफ्लिक्स और क्रंचरोल पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हैं। जहां आप इन्हें देख सकते हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *