Amroha News: रोजगार सेवक की हत्या में पूर्व प्रधान और उनके भाई समेत सात पर एफआईआर
नौगांवा सादात। मूंढ़ाखेड़ा के रोजगार सेवक की कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में गांव के ही पूर्व प्रधान वीरेंद्र, उनके भाई जितेंद्र और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रोजगार सेवक राजकुमार सिंह के बेटे सजल कुमार ने नौगांवा सादात थाने में दर्ज कराई एफआईआर के मुताबिक 30 अगस्त को करीब चार बजे उनके पिता ब्लॉक से विभागीय काम निपटाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी धनौरा रोड पर पहुंची तभी पहले से घात लगाए बैठे पूर्व प्रधान वीरेंद्र, उनके भाई जितेंद्र और पांच अज्ञात लोगों ने बोलेरो से स्कूटी को टक्कर मार दी। यह कार पहले से ही रोजगार सेवक का पीछा कर रही थी। बाद में आरोपी चालक कार को लेकर भेड़ा भरतपुर गांव की तरफ भाग गया।
इस कार के पीछे एक बाइक पर सवार दो लोग भी रेकी कर रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद वह भी कार के पीछे भाग गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार की टक्कर से लगी गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में पहुंचते ही राजकुमार सिंह की मौत हो गई। आरोप है कि राजकुमार सिंह ने घायल अवस्था में अस्पताल जाते समय अपनी पत्नी बबीता को बताया था कि बोलेरो से टक्कर मारकर पहले गिराया गया और बाद में दोबारा से कार चढ़ाई गई।
आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान वीरेंद्र, उसके भाई जितेंद्र और पांच अज्ञात लोगों ने षड्यंत्र के तहत हत्या की है। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले में रोजगार सेवक के बेटे सजल कुमार की तहरीर पर मूंढ़ाखेड़ा के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, उनके भाई जितेंद्र और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।