Rohtak News: फाइनेंसर पर तंग करने का आरोप लगा युवक ने निगला जहर

रोहतक में आत्महत्या, फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर जींद के युवक ने जहर खाकर  दी जान - Suicide in Rohtak troubled by finance company Jind young man  committed suicide by consuming poison

रोहतक। शहर के प्रताप मोहल्ला निवासी भूपेश मखीजा ने फाइनेंसर सागर गुमबर पर तंग करने का आरोप लगा सोमवार देर रात सल्फास निगल लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। युवक की पत्नी की शिकायत पर पुरानी सब्जी मंडी थाने में फाइनेंसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सदर थाना प्रभारी सुशील के मुताबिक, प्रताप मोहल्ला निवासी ज्योति मखीजा ने दी शिकायत में बताया कि उनके पति भूपेश मखीजा ने सागर गुमबर से छह लाख रुपये ले रखे हैं। इसका फाइनेंसर हर माह एक लाख रुपये ब्याज जोड़ता था। फाइनेंसर को उनके पति चार साल से पैसे देते आ रहे हैं। आरोपी अब ब्याज न देने पर जान से मारने की धमकी देता था।

जहरीला पदार्थ खाने से पहले जेब में रखी थी पर्ची
इसके बाद भी आरोपी ने उनको अपने कार्यालय में ले जाकर मारपीट की। इससे परेशान होकर ही उनके पति ने सल्फास निगल ली थी। ज्योति मखीजा ने पुलिस को बताया कि उनके पति फाइनेंसरों के जाल में बुरी तरह फंस गए थे। उन्होंने जहरीला पदार्थ खाने पहले पजामे की जेब में एक पर्ची रख ली थी। अस्पताल के कर्मचारियों ने उनको पर्ची निकालकर दी। पुलिस ने पर्ची को बरामद कर लिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *