GST: त्योहारी सीजन में नजर आएगा जीएसटी छूट का असर, ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों के लिए कर रही ये तैयारियां
जीएसटी में कटौती बेशक 22 सितंबर यानी नवरात्र से लागू होनी होगी, लेकिन इनका असर अभी से बाजार में दिखाई देने लगा है। कार, बाइक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, एफएमसीजी सेक्टर आदि ने अपने कई प्रोडक्ट के दाम में कटौती शुरू कर दी है। वहीं कुछ कंपनियां जल्दी ही अपने प्रोडक्ट को और सस्ता करने जा रहे हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए भी कंपनी जल्दी-जल्दी सस्ते दाम पर अपने प्रोडक्ट बेचने का प्लान बना रही हैं।
ई-कॉमर्स कंपनियों का कहना है कि, जीएसटी में कटौती का लाभ ग्राहकों को मिलना चाहिए। सरकार के इन बदलावों से त्योहारी सीजन की बिक्री में 15 से 20 फीसदी का इजाफा होगा, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ उपभोक्ता सामान जैसे टीवी, एसी और घरेलू उपकरणों में। अमर उजाला डिजिटल से चर्चा में अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि, त्योहार से पहले सरकार ने ग्राहक और व्यापारी वर्ग दोनों को खुश कर दिया है। सरकार के इस दूरदर्शी कदम से ऑनलाइन बाजार में स्थिरता देखने को मिलेगी। नई जीएसटी की दर से हमारे मार्केटप्लेस के माध्यम से खरीदारी करने वाले लाखों ग्राहकों की जटिलता भी कम होने की उम्मीद है।
श्रीवास्तव बताते है कि, जीएसटी में हुए बदलाव बाद बड़ी संख्या लोग में शॉपिंग करने को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे है। 22 सितंबर के बाद लोग सेल,ऑफर और विशेष छूट का इंतजार कर रहे है, ताकि ज्यादा खरीदारी कर सकें और फायदा ले सकें। सरकार के इस निर्णय से कोई एक प्रोडक्ट सस्ता नहीं होगा,बल्कि हर प्रोक्ट्स में ग्राहकों कुछ न कुछ फायदा जरूर मिलेगा। इसलिए हमारी कंपनी अमेजन इंडिया भी 23 सितंबर से एक विशेष सेल (ग्रेट इंडियन फेस्टिवल) शुरू करने जा रही है। जबकि प्राइम सदस्यों के लिए यह सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। हमारी पूरी कोशिश है कि त्योहारी सीजन में हम लास्ट माइल तक डिलीवरी कर सके। 10 लाख से ज्यादा ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हें हम बुकिंग के 24 घंटे के अंदर डिलीवरी करेंगे। जबकि 40 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट ऐसे है जिन्हें हम 24 से 48 घंटे अंदर लोगों को डिलीवर करेंगे। इसके लिए हमने देशभर में एक से डेढ़ लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी है। ताकि वे लोगों का समान सुरक्षित तरीके से घर पहुंचा सके। वहीं पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए 500 शहरों में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से समान डिलीवरी करने की योजना है।
नवरात्रि से लागू होंगी नई दरें
जीएसटी की नई दरें नवरात्रि की शुरुआत से लागू होंगी, जब देशभर में खरीदारी बढ़ जाती है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को उम्मीद है कि इस कदम से उपभोग और अर्थव्यवस्था दोनों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि टैक्स दरों में बार-बार बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि कुछ राज्यों ने राजस्व नुकसान की आशंका जताई है। इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि नुकसान केवल राज्यों को नहीं, केंद्र को भी झेलना पड़ता है, लेकिन जब जनता के पास पैसा होगा तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि अब ज्यादातर वस्तुएं कम टैक्स कैटेगरी में हैं और केवल 13 सामान लग्जरी और सिन् गुड्स श्रेणी में बचे हैं। इससे टैक्स ढांचा सरल होगा और उपभोक्ताओं को बचत होगी। नए जीएसटी की दरों में घी, पनीर, छेना सहित कई सामान सस्ते हो गए हैं। एसी, होम अप्लायंसेस सहित कई इलेक्ट्रिकल सामान के भी दाम घट गए हैं। इतना ही नहीं, छोटी कारें, मेडिकल से जुड़ी चीजें, कई जीवन रक्षक दवाएं भी सस्ती होने जा रही हैं।