
उझारी। कस्बा उझारी में हुई एल्युमीनियम कारीगर की हत्या के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। उधर पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव का पुलिस की मौजूदगी में दफीना कराया गया। उझारी में शुक्रवार की दोपहर घर से निकले मोहल्ला कुम्हारान निवासी एल्युमीनियम कारीगर जीशान (22) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। शनिवार की शाम को उनका शव उझारी-इकौंदा मार्ग स्थित बंद पड़ी मेंथा फैक्टरी में पड़ा मिला था।
हत्यारोपियों ने उनकी गर्दन, सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ कई वार किए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे। एएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया था। परिजनों ने कस्बे के ही एक मोहल्ले के रहने वाले युवक पर हत्या का शक जताया था। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मृतक के भाई दिलशाद की तहरीर पर उझारी के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी बिलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोप को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।