Shubman Gill Birthday: 26 साल के हुए ‘प्रिंस’; वनडे में सबसे तेज 2000 रन और 59 की औसत, बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड्स

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

शुभमन गिल को ‘किंग’ विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। आइए गिल के करियर और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं…

Shubman Gill Birthday: शुभमन गिल के दमदार रिकार्ड्स जो कम उम्र में बनाते  हैं उन्हें दिग्गज बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आज 26 साल के हो गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘द प्रिंस’ कहते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं। गिल को मौजूदा दौर के सबसे स्टाइलिश और भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है। अब तक छह साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

इसी साल उन्हें टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई थी, जबकि सीमित ओवर के प्रारूपों में वह भारतीय टीम का उपकप्तान हैं। उन्हें ‘किंग’ विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। आइए गिल के करियर और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं…

Shubman Gill Turns 26: Records, Stats and Achievements of Team India’s Test Captain
टेस्ट और वनडे में शानदार रिकॉर्ड्स
शुभमन गिल ने अपने छोटे से करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन (754) बनाने में वे ओवरऑल दूसरे स्थान और भारतीयों में पहले स्थान पर हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बनाया था। डॉन ब्रैडमैन के 810 रन के रिकॉर्ड को वह तोड़ने से चूक गए थे। 

किसी एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाज रन
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) 810
शुभमन गिल (भारत) 754
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) 752
सुनील गावस्कर (भारत) 732
डेविड गॉवर (इंग्लैंड) 732


इसके अलावा एक ही टेस्ट मैच में शतक और शून्य (डक) लगाने का अनोखा रिकॉर्ड भी उनके नाम है। वह उन बल्लेबजों की सूची में भी शामिल हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में एक पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाया हो। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में वह ओवरऑल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर और भारतीयों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। गिल ने इंग्लैंड दौरे पर चार शतक जड़े थे और सुनील गावस्कर की बराबरी की थी। इस लिस्ट में शीर्ष पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज वॉलकॉट हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 1955 में पांच शतक जड़े थे।

वनडे मैचों में सबसे तेज 2000 रन (पारी के हिसाब से)

खिलाड़ी (देश) समय लगा मैच पारी
शुभमन गिल (भारत) 4 साल 264 दिन 38 38
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) 2 साल 318 दिन 41 40
जहीर अब्बास (पाकिस्तान) 9 साल 32 दिन 45 45
केविन पीटरसन (इंग्लैंड) 2 साल 144 दिन 51 45
बाबर आजम (पाकिस्तान) 3 साल 108 दिन 47 45


वनडे क्रिकेट में करियर का दूसरा सबसे ऊंचा बल्लेबाजी औसत (59.04) गिल के नाम है। वह बस रेयान टेन डेशकाटे से पीछे हैं, जिनका औसत 67.00 का है। वनडे में सबसे तेजी से 2000 रन (सिर्फ 38 पारियों में) पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने। एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं (1584 रन)।

वनडे मैचों में सर्वोच्च करियर बल्लेबाजी औसत

खिलाड़ी (देश) मैच रन औसत
रयान टेन डोशाटे (नीदरलैंड) 33 1541 67.00
शुभमन गिल (भारत) 55 2775 59.04
विराट कोहली (भारत) 302 14181 57.88
डेविड मलान (इंग्लैंड) 30 1450 55.76
बाबर आज़म (पाकिस्तान) 134 6291 54.23

 

वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी (देश) साल मैच रन
सचिन तेंदुलकर (भारत) 1998 34 1894
सौरव गांगुली (भारत) 1999 41 1767
राहुल द्रविड़ (भारत) 1999 43 1761
सचिन तेंदुलकर (भारत) 1996 32 1611
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) 2007 32 1601
सईद अनवर (पाकिस्तान) 1996 36 1595
शुभमन गिल (भारत) 2023 29 1584
सौरव गांगुली (भारत) 2000 32 1579

 

Shubman Gill Turns 26: Records, Stats and Achievements of Team India’s Test Captain
गिल का अंतरराष्ट्रीय करियर
गिल ने अब तक 37 टेस्ट मैचों में 41.35 की औसत से 2647 रन बनाए हैं। इनमें नौ शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे में वह 55 मैचों में 59.04 की औसत से 2775 रन बना चुके हं। इनमें आठ शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गिल 30.42 की औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बना चुके हैं। इनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
Shubman Gill Turns 26: Records, Stats and Achievements of Team India’s Test Captain
करियर की खासियत
शुभमन गिल अपनी तकनीक, क्लासिकल शॉट्स और बड़े मौकों पर खेलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्हें भविष्य में भारतीय बल्लेबाजी का मुख्य स्तंभ माना जा रहा है। गिल के रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां इस बात का सबूत हैं कि वे आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। अब वह एशिया कप टी20 में खेलते दिखाई पड़ेंगे।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई