Siddharthnagar News: निजी दुकानों पर छापा, डंप मिले पांच हजार बोरी खाद, दो गोदाम सील

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Two more shops were sealed, farmers' fertilizer was being sold in Nepal |  सिद्धार्थनगर में खाद घोटाला: दो और दुकानें सील, नेपाल में बेची जा रही थी  किसानों की खाद - Siddharthnagar

भनवापुर ब्लाॅक क्षेत्र के गड़ावर चौराहे पर स्थित जय ट्रेडर्स को एसडीएम व तहसीलदार के मौजूदगी में किया गया सील

सिद्धार्थनगर/भनवापुर। खाद की डंपिंग और कालाबाजारी की सूचना पर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। डीएम डॉ. राजागणपति आर. के निर्देश पर डुमरियागंज एसडीएम राजेश कुमार व तहसीलदार रवि कुमार यादव के निजी दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान पांच हजार बोरी खाद डंप पाए गए। इसके बाद दो निजी गोदामों को सील करते हुए संबंधित के विरुद्ध केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के गड़ावर चौराहे पर क्षेत्र के हंसुड़ी औसानपुर गांव निवासी रामानंद तिवारी जय ट्रेडर्स के नाम से खाद की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार को क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने जय ट्रेडर्स पर ओवर रेटिंग पर यूरिया खाद बेचने के साथ ही पर्याप्त खाद होने के बाद भी नहीं देने की सूचना एसडीएम डुमरियागंज को दी। सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार गड़ावर चौराहे पर खाद की दुकान पर पहुंचे। सबसे पहले वहां मौजूद दुकानदार से स्टाॅक रजिस्टर आदि अभिलेखों की जांच कराने को कहा। दुकान से थोड़ी दूर स्थित गोदाम में स्टॉक के विपरीत अवैध रूप से रखे गए यूरिया की 2750 बोरी समेत अन्य खाद व दवाएं मिलीं। जिसे सील कर दिया गया।

दोबारा जांच टीम ने दुकान पर आकर स्टाॅक का मिलान किया तो 116 बोरी यूरिया यहां भी मिली, जिसके बाद इसे भी सील कर दिया गया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल, उप निरीक्षक विजय कुमार यादव, अनूप द्विवेदी, अनिल मिश्र, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
फास्फेटिक खाद व दवाएं भी सील
भनवापुर ब्लाॅक क्षेत्र के गड़ावर चौराहे पर स्थित जय ट्रेडर्स पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान जहां करीब तीन हजार बोरी यूरिया को सील किया गया, वहीं दुकान में रखे गए फास्फेटिक खादों व दवाओं का नमूना लेकर उसे भी सील किया गया। यूरिया के अलावा सिंगल सुपर फास्फेट-14 सौ बोरी, ग्रो प्लस 250 बोरी, एनपीके 1295 बोरी, सल्फर 61 बोरी, बायो पोट्स 60 बोरी, जेएम 250 डिब्बा, जैव उर्वरक 340 बोरी को सील किया गया है। साथ ही इनके नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए भेजे गए हैं।
खाद की कमी को देखते हुए हो रही जांच
एसडीएम डुमरियागंज राजेश कुमार ने बताया कि शासन स्तर पर पर्याप्त आवंटन के बावजूद क्षेत्र में लगातार यूरिया आदि खाद की कमी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर पहले से ही जांच की जा रही है। इसके तहत निजी दुकानदारों पर भी तहसील प्रशासन की तरफ से नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में खाद डंप किए जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। इसमें विभागीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। संबंधित के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए नियमानुसार जिलाधिकारी से अनुमति लेने की कार्रवाई की जा रही है।
किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। शासन स्तर से आवंटन के बाद इसमें किसी प्रकार की अनियमितता किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पड़ गई