Amritsar: पजांब पुलिस के कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया, कार में मिली लाश, 2018 में भर्ती हुआ था गुरकीरत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अमृतसर में पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल Gurkeerat Singh (25) ने सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। उनका शव पुलिस कार्यालय की पार्किंग में खड़ी Maruti Glanza (PB 06 AX 0400) कार में मिला।

Punjab Police Constable Shoots Himself Body Found In Car In Amritsar - Amar  Ujala Hindi News Live - Amritsar:पजांब पुलिस के कांस्टेबल ने खुद को गोली से  उड़ाया, कार में मिली लाश,

सूत्रों के अनुसार, Gurkeerat Singh पंजाब पुलिस की 9वीं बटालियन में तैनात थे और 2018 में भर्ती हुए थे। हाल ही में उनकी ड्यूटी लॉ एंड ऑर्डर के तहत अमरनाथ यात्रा के लिए पठानकोट में थी। शुरुआती जांच में पता चला कि गुरकीरत अपने सरकारी रिवॉल्वर की सफाई कराने के लिए अमृतसर बटालियन कार्यालय आए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है, और उनके बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांस्टेबल ने यह कदम क्यों उठाया।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई