
मिश्रौलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चेतिया में बाल कटवाने गए युवक पर हमला करने के आरोपी नाई पर पुलिस ने जानलेवा हमला और एससी, एसटी एक्ट के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित की भाई की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लग गई है। वहीं, पीड़िता को जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस विवाद के पीछे कई प्रकार की चर्चा हो रही है।
लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं कि एक ही लड़की से दोनों बात करते थे। इसी को लेकर यह विवाद हुआ। हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा इसमें कितनी सच्चाई है।
क्षेत्र के चरगडिया निवासी जयप्रकाश के मुताबिक उसका भाई विशाल सात अगस्त को चेतिया चौराहे पर शैलून चलाने वाले अशोक नाई निवासी तिघरा के पास गया था। दुकान पर ही बाल कटवाने को लेकर विवाद हो गया।
इसी बीच भाई को अशोक नाई जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तथा गालियां देते हुए व जान माल की धमकी देते हुए मारा पीटा और बाल बनाने वाले औजार से पीठ पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। यह देखकर एंबुलेंस से अस्पताल लेकर गए।