Udaipur News: तेज धारा में हार गई जिंदगी, पुलिया पार कर रहा बुजुर्ग पानी में बहा, नाकाम हुईं बचाने की कोशिशें

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह लगातार बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। तिरोल गांव के पास बोरमचा पुलिया पार करते समय 60 वर्षीय बुजुर्ग जालूराम गमेती तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पानी का वेग इतना तेज था कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी और उनकी मौत हो गई।

Udaipur News: Elderly Man Swept Away While Crossing Bridge, Rescue Attempts  Fail In Strong Water Current - Rajasthan News - Udaipur News:पानी की तेज  धारा में हार गई जिंदगी, पुलिया पार कर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जालूराम रोज की तरह पुलिया से गुजर रहे थे। तभी अचानक नदी-नाले में आए तेज बहाव ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। संतुलन बिगड़ते ही वे पानी में बहने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत दौड़े और रस्सियों व डंडों से बचाने की कोशिश की, लेकिन किसी का प्रयास कारगर नहीं हो पाया।

हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह जालूराम पानी की धार में बहते चले गए और लोग चीख-पुकार करते रह गए। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

सूचना पाकर सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह और तहसीलदार सुरेश मेहता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उदयपुर से राहत एवं बचाव दल को अलर्ट कर दिया। फिलहाल शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि गोगुंदा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। नतीजतन, नदी-नाले उफान पर हैं और ग्रामीणों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डाल दिया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई