Prayagraj : नगर निगम की गाड़ी से कुचलकर बैंककर्मी की मौत, नूरूल्लाह रोड पर हुआ हादसा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

प्रयागराज। नूरूल्लाह रोड पर सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में बैंककर्मी अबरार अहमद (38) की मौत हो गई। नगर निगम की कूड़ा गाड़ी (डंपर) उनकी बाइक से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और गाड़ी का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोग चीख पड़े और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

प्रयागराज: ड्राइवर को आ गई नींद, डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलटा पपीतों  से भरा ट्रक - Prayagraj Truck overturned after colliding with the divider  lclt - AajTak

करेली निवासी अबरार अहमद की चार माह पहले ही शाहजहांपुर से प्रयागराज शाखा में तैनाती हुई थी। रोज की तरह सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह पत्नी और बच्चों को घर पर छोड़कर ड्यूटी के लिए निकले थे। नूरूल्लाह रोड के पास नगर निगम का डंपर अचानक उनकी बाइक से टकरा गया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही हादसा हो गया।

लोगों के शोर मचाने पर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। काफी देर तक अबरार का शव सड़क पर पड़ा रहा, जिससे वहां लंबा जाम लग गया।

परिजनों को जब हादसे की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई