कानपुर। सीपरी बाजार के भोजला इलाके में सोमवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने भीड़भाड़ के बीच अरविंद यादव (38) को पत्नी संग जाते समय गोली मार दी। वारदात से इलाके में भगदड़ मच गई, जबकि हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
खून से लथपथ अरविंद को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी रामवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है और घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका है।
![]()