Amitabh Bachchan: ‘इतने साल से मुंबई में रहते हो, तुम्हें मराठी नहीं आती’, बिग बी से किसने किया यह सवाल?

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Amitabh Bachchan Post: बीते दिनों महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद ने काफी तूल पकड़ा। कई फिल्मी सितारों ने भी इस पर रिएक्शन दिए। अब अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है।

Amitabh Bachchan Shares post amid Marathi Language Controversy Big B says He does not know Marathi

विस्तार

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और यहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। उन्होंने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मराठी भाषा का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वे मराठी भाषा नहीं जानते हैं। हालांकि, बिग बी ने अपने पोस्ट में बीते दिनों चले मराठी भाषा विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बिग बी से किया गया यह सवाल
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘किसी ने मुझसे कहा कि तुम्हें मराठी नहीं आती और तुम इतने साल मुंबई में रहते हो। यह तो सच है पर इसे सीखने की कोशिश करो, सीखना भी एक सलाम है’।
ट्वीट करते वक्त फिर हुई बिग बी से गलती
इसके अलावा शहंशाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘जो सिखाता है वह भी सीख रहा है’। इस पर यूजर्स ने उनकी बात से सहमति जताई है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह एकदम सच है’। अमिताभ बच्चन ने अपने इस ट्वीट में वर्तनी की एक गलती कर दी है। उन्होंने वह को ‘वि’ लिख दिया। तमाम यूजर्स इस गलती की तरफ भी बिग बी का ध्यान आकर्षित करा रहे हैं।
पिछले पोस्ट में हुई थी यह गलती
बता दें कि इससे पहले गणपति विसर्जन के दिन किए गए पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने वर्तनी की एक गलती भूलवश कर दी थी। इस पर लोगों ने उन्हें टोका तो उन्होंने इसमें सुधार किया। उन्होंने बप्पा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरया। लाल बाग च राजा’। इसके बाद एक अन्य दूसरे पोस्ट में बिग बी ने लिखा, ‘हमारे एक शुभचिंतक ने कहा कि हमने कल के ट्वीट में गलत शब्द लिख दिया है तो उसे सही कर रहा हूं। मैंने लिखा था ‘लालबाग ‘च’ राजा’। उन्होंने कहा यह होना चाहिए ‘चा’ सो सही कर रहा हूं। लालबाग चा राजा’।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई