Tiger Shroff: फैंस के सामने टाइगर श्रॉफ ने की ऐसी हरकत कि वायरल हो गया वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Tiger Shroff Shirtless: टाइगर श्रॉफ ने खुशी के मारे एक ऐसा काम किया है जिसकी वजह से उनका वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Tiger Shroff Goes Shirtless Flaunts 6 Pack Abs Tosses T Shirt To Fans

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर खुश हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ से ज्यादा कमाई की है। रविवार, 7 सितंबर को टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के बांद्रा स्थित गेयटी गैलेक्सी में फैंस को अपने कारनामे से हैरान कर दिया। यहां उन्होंने दर्शकों को हाउसफुल का बोर्ड दिखाया।

टाइगर ने उतारी टी-शर्ट
टाइगर श्रॉफ ने इसी मौके पर अपनी टी-शर्ट उतार दी और अपने बेहतरीन सिक्स-पैक एब्स दिखाए। टाइगर के टी-शर्ट उतारने पर फैंस उत्साह से चीख पड़े। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर ने चिल्लाते हुए फैंस की भीड़ में अपनी टी-शर्ट उपहार के तौर पर दे दी।
बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाई
‘बागी 4’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटी। दूसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस तरह से इस फिल्म की तीन दिन की कमाई 31.25 करोड़ रुपये हो गई है।
बॉक्स ऑफिस पर गिरावट के बावजूद, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच रही है।
फिल्म में संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Tiger Shroff Goes Shirtless Flaunts 6 Pack Abs Tosses T Shirt To Fans
फिल्म से हटाए गए कई दृश्य
आपको बता दें कि सीबीएफसी ने ‘बागी 4’ के निर्माताओं से फिल्म से 23 दृश्य और श्रव्य दृश्यों को हटाने को कहा। इसमें गला काटने, हाथ काटने और तलवार से हत्या के हिंसक दृश्य थे। इसके साथ ही ईसा मसीह की मूर्ति वाले दृश्य को हटाने का निर्देश दिया गया। ‘भांग’, ‘कंडोम’ और गाली-गलौज वाले संवादों को म्यूट कर दिया गया या बदल दिया गया। 11 सेकंड का एक अत्यधिक हिंसा वाला दृश्य भी हटा दिया गया।

कब-कब रिलीज हुईं बागी सीरीज की फिल्में
यह फिल्म ‘बागी’ श्रंखला की चौथी किस्त है। ‘बागी’ श्रंखला की सबसे पहली फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इसका नाम ‘बागी’ था। इसके बाद ‘बागी 2’ 2018 में रिलीज हुई। ‘बागी 3’ 2020 में रिलीज हुई।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई