MP Weather: प्रदेश में बारिश का सिस्टम पड़ा कमजोर, 6 जिलों में हुई हल्की बारिश, अगले 3 दिन भारी बारिश से राहत

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

रविवार को प्रदेश के 6 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल समेत सभी जिलों में मौसम साफ रहा। प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है, जिस वजह से अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है।

MP Weather: Rain system weakened in the state, light rain occurred in 6 districts, relief from heavy rain for

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है। जिस वजह से अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। जबकि हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार को प्रदेश के 6 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में मौसम साफ रहा जबकि कुछ जिलों में बादल छाए रहे।

अगले तीन नहीं होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे। इनमें एक मानसून समेत दो टर्फ शामिल हैं। इस वजह से कई जिलों में बारिश का दौर रहा लेकिन लेकिन अगले तीन दिन कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
अब तक 40.6 इंच बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 40.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 111 प्रतिशत है। अब तक 32.8 इंच बारिश होनी थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।बारिश के मामले में गुना सबसे बेहतर है। यहां 63.8 इंच बारिश हो चुकी है। गुना में सामान्य से 30.6 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। श्योपुर में 56 इंच, मंडला में 55.9 इंच, अशोकनगर में 53.9 इंच और रायसेन में 55.8 इंच बारिश हुई है। सबसे कम बारिश वाले 5 जिले इंदौर और उज्जैन संभाग के हैं। खरगोन में सबसे कम 25.6 इंच, बुरहानपुर में 25.8 इंच, शाजापुर में 26.2 इंच, खंडवा में 26.4 इंच और बड़वानी में 26.5 इंच बारिश हो चुकी है।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई