Lucknow News: ई रिक्शा से खुर्दही बाजार गई थी महिला, हत्या का केस दर्ज

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Three People Including Wife Arrested In Murder Case Of E-rickshaw Driver - Lucknow  News - Lucknow News:ई रिक्शा चालक की हत्या मामले में पत्नी सहित तीन हिरासत  में

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। महिला के पति ने परिचित छोटू पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। छानबीन में पता चला है कि महिला ई रिक्शा से खुर्दही बाजार गई थी।

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में बाइकसवार दो युवक नजर आए हैं। एक युवक हेलमेट पहने था, जबकि दूसरे ने गमछे से चेहरा ढंका था। दोनों महिला से बात करते भी दिखे। बाइकसवार युवक ने करीब एक घंटे तक महिला का इंतजार किया था। उधर, महिला के पति का कहना है कि रविवार शाम को पौने छह बजे उनकी पत्नी घर से निकली थीं। आरोप है कि महिला के साथ छोटू भी गया था। पुलिस ने महिला की बेटी और दामाद से भी पूछताछ की है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। डीसीपी दक्षिणी ने पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार देर रात गांव में स्थानीय लोगों से पूछताछ की। डीसीपी का कहना है कि जल्द ही वारदात का राजफाश कर लिया जाएगा।

पांच टीमें गठित, एसटीएफ भी लगाई गई
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। एसटीएफ भी हत्यारों की तलाश कर रही है। सर्विलांस टीम ने पीड़ित परिवार के लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। सीडीआर की मदद से छानबीन की जा रही है। परिजनों के बयान भी लिए गए हैं।

हत्यारों ने खरीदा था मीट और शराब
छानबीन में पता चला है कि हत्यारों ने महिला को साथ ले जाने से पहले मीट और शराब खरीदी थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात से पहले शराब पार्टी की गई थी। फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि बाइकसवार युवक की पहचान होते ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा। सीसीटीवी फुटेज में एक जगह चार से पांच संदिग्ध आपस में बात करते भी दिखे हैं।

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सोमवार रात रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत के बाद हत्या की पुष्टि हुई थी। महिला के निजी अंग क्षतिग्रस्त किए गए थे। मौत का कारण शॉक व हेमरेज आया है। पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की दिशा में छानबीन कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई