
कानपुर। चकेरी के कृष्णानगर में एक कैफे संचालिका ने अपनी साथियों के साथ मिलकर जनसेवा केंद्र में कार्यरत महिला को पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टि नहीं करता है।
पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की है। कृष्णानगर निवासी मेघा भाटिया ने बताया कि वह इलाके में स्थित बाबा जनसेवा केंद्र में कार्यरत हैं। 50 मीटर दूरी पर स्थित एक कैफे संचालिका अपने तीन कर्मचारियों के तीन साथ आईं मारपीट की। इलाके के लोगों ने बीचबचाव किया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।