![]()
लखनऊ। मड़ियांव के केशवनगर स्थित ससुराल आए बैंककर्मी अरुण कन्नौजिया (35) की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पत्नी विनीता कुमारी, सालों अमित, अरविंद व उनके घरवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। अरुण की बहन रवींद्रपल्ली निवासी नेहा की तहरीर पर मड़ियांव थाने में केस दर्ज हुआ है।
इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि नेहा का आरोप है कि आरोपी उनके भाई की संपत्ति हड़पना चाहते थे। इस कारण साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी। नेहा ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त की शाम विनीता ने फोन कर बताया कि अरुण की तबीयत बहुत खराब है और वह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हैं। नेहा व उनके परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अरुण की मौत हो चुकी थी। नेहा का कहना है कि भाई का अकड़ा शरीर नीला पड़ चुका था। उनकी भी काली पड़ चुकी थी। अरुण के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था। इंदिरानगर निवासी अरुण बैंक ऑफ बड़ौदा की मोहिबुल्लापुर शाखा में कैशियर थे।