
अमरोहा। आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप व्हाट्सऐप पर शेयर करने वाले मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। लोगों के गुस्से व हमले के डर में मौलाना को सुरक्षा के बीच एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।
शहर में आला हजरत बरेली मरकज के नाम से चलाए जा रहे एक व्हाट्सऐप ग्रुप में बीते दिनों शहर के मोहल्ला अहमद नगर निवासी मौलाना अहमद हसन के मोबाइल नंबर से एक 28 सेकेंड का ऑडियो क्लिप शेयर किया गया था। आरोप है कि इसमें मौलाना अहमद हसन ने पैगंबरे इस्लाम व कई अन्य सहाबा (धर्मगुरु) का नाम लेकर गाली-गलौज के साथ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बीते शुक्रवार को जैसे ही आडियो क्लिप दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुई तो मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा भड़क गया था।
उधर, आरोपी मौलाना अहमद हसन घर से गायब था। मामले में मुरादाबाद के छजलैट थानाक्षेत्र के गांव चेतरामपुर के फैजान ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीओ सिटी शक्ति ने बताया कि सोमवार को आरोपी मौलाना अहमद हसन को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया है।