2025 Honda Elevate: 2025 होंडा एलिवेट एसयूवी हुई अपडेट, फेस्टिव सीजन से पहले नया लुक और फीचर्स|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

2025 होंडा एलिवेट अब नए इंटीरियर थीम, अपग्रेडेड ग्रिल और नए कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध। कंपनी ने इसमें नए इंटीरियर थीम, अपहोल्स्ट्री और कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं।

2025 Honda Elevate SUV Updated with New Interior and Features Know Details
Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Elevate (एलिवेट) को त्यौहारी सीजन से ठीक पहले अपडेट किया है। कंपनी ने इसमें नए इंटीरियर थीम, अपहोल्स्ट्री और कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं। इन बदलावों से एसयूवी का लुक और फील दोनों ही और ज्यादा प्रीमियम हो गया है, जो बिक्री बढ़ाने में मदद करेगा।

2025 Honda Elevate SUV Updated with New Interior and Features Know Details
नया ग्रिल और कलर ऑप्शन
होंडा ने इसमें नया ‘अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल’ दिया है, जिसमें 9 वर्टिकल स्लैट्स और मोटी क्रोम बॉर्डर है। यह पुराने फ्लोटिंग हॉरिजॉन्टल डिजाइन की जगह लेगा। यह ग्रिल अब सभी वेरिएंट्स के लिए ऐक्सेसरी के तौर पर मिलेगा, लेकिन Signature Black Edition (सिग्नेचर ब्लैक एडिशन) में यह स्टैंडर्ड रहेगा।

इसके अलावा कंपनी ने नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर भी शामिल किया है। यह पहले केवल ब्लैक एडिशन में मिलता था, लेकिन अब सभी वेरिएंट्स में (SV पेट्रोल- मैनुअल को छोड़कर) उपलब्ध होगा। इस कलर की कीमत अन्य प्रीमियम कलर्स की तरह ही 8,000 रुपये अतिरिक्त रखी गई है।

2025 Honda Elevate SUV Updated with New Interior and Features Know Details
इंटीरियर में बड़ा बदलाव
इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव टॉप वेरिएंट Elevate ZX में हुआ है। इसमें अब नया ‘आइवरी’ कलर थीम दिया गया है। जिसमें सफेद लेदरेट सीट्स और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड व डोर लाइनर्स मिलते हैं। इसके साथ अब एलिवेट में कुल तीन इंटीरियर थीम – टैन, ब्लैक और नया आइवरी उपलब्ध हैं।
2025 Honda Elevate SUV Updated with New Interior and Features Know Details
2025 Honda Elevate – फोटो : Honda
इसी वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा और 7-कलर एंबियंट लाइटिंग का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं V और VX वेरिएंट्स में पहले जो शैडो बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री थी, उसे हटाकर अब ब्लैक फैब्रिक सीट्स और व्हाइट सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड दिया गया है। खास बात यह है कि Signature Black Edition में 7-कलर एंबियंट लाइटिंग अब स्टैंडर्ड फीचर बन गई है।
2025 Honda Elevate SUV Updated with New Interior and Features Know Details
इंजन और परफॉर्मेंस
होंडा ने इस अपडेट में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं। 2025 एलिवेट में वही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 121 hp का पावर और 145 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एसयूवी की शुरुआती कीमत अभी भी करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA