सार
Sutapa Sikdar Remembers Irrfan Khan: दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक्टर की पसंदीदा कविता के बारे में बताया। साथ ही पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम को उनके जन्मतिथि पर याद किया है। आइए जानते हैं सुतापा सिकदर ने क्या कहा।

विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में सुतापा ने मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम की जन्मतिथि के अवसर पर उनकी एक कविता का जिक्र किया, जो दिवंगत अभिनेता इरफान खान को बेहद पसंद थी।
इरफान खान का वीडियो किया शेयर
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने एक्टर के कई फोटोज को वीडियो फॉर्म में साझा किया है, जिसपर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे अमृता प्रीतम जी।’ आपको बताते चलें कि सुतापा ने लेखिका अमृता प्रीतम को उनकी जन्मतिथि के अवसर पर यह वीडियो शेयर किया।
इस पोस्ट को साझा करते हुए सुतापा ने कैप्शन में लिखा कि वो लेखिका अमृता प्रीतम की जन्मतिथि के एक दिन बाद उन्हें याद कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता इरफान खान को लेखिका की ‘मैं तुम्हें फिर मिलांगी’ कविता बहुत पसंद थी। इसके आगे उन्होंने इरफान के लिए कहा, ‘समय की बेड़ियों से परे, आप मेरा इंतजार कर रहे हैं। समय की सीमा से परे, आपको देखना बस समय की बात है।’
एक नजर इरफान खान के जीवन पर
इरफान खान ने अपने सिनेमाई करियर में जबरदस्त फिल्मों में काम किया था। उन्होंने ‘सलाम बॉम्बे’ से डेब्यू किया था। ‘मकबूल’, ‘लंच बॉक्स’,’ पीकू’, ‘हैदर’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ सहित कई चर्चित फिल्मों का वे हिस्सा रहे। वर्ष 2011 में उन्हें प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा अभिनेता ने सुतापा सिकदर से 23 फरवरी 1995 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। अभिनेता का 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था।