Asia Cup: भारत से लेकर ओमान तक, जानें एशिया कप में शामिल सभी आठ टीमों का पूरा स्क्वाड; कौन किस ग्रुप में शामिल|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। अब तक मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छोड़कर अन्य सात टीमों ने इसके लिए टीम का एलान कर दिया है।

Asia Cup 2025 Squads Announced Check Full List of Players from India Pakistan to Oman complete analysis
एशिया कप का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है और नौ सितंबर से इसके मुकाबले शुरू हो जाएंगे। टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। अब तक मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छोड़कर अन्य सात टीमों ने इसके लिए टीम का एलान कर दिया है। भारत इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में उतरेगा जहां उसकी नजरें खिताब बचाने पर टिकी होंगी।

बीसीसीआई है मेजबान
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है। इसी के तहत इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, पर भारत ने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे और चैंपियनशिप अपने नाम की थी। एशिया कप का यह संस्करण टी20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। चूंकि, अगला आईसीसी टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप है, ऐसे में परंपरा के हिसाब से इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
विज्ञापन

कितने बजे से शुरू होंगे मैच?
एशिया कप के मैचों के समय में परिवर्तन किया गया है। पहले ये मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होने थे, लेकिन स्थानीय समयानुसार अब शाम 6.30 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होंगे। यूएई की गर्मी के कारण यह फैसला लिया गया है।
भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में शामिल
एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है। ग्रुप ए में ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और पाकिस्तान हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं। भारतीय टीम 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। भारत सर्वाधिक बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम है।

एशिया कप के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग ने टीम घोषित कर दी है, लेकिन यूएई की टीम अभी घोषित नहीं हुई है। 

भारत: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन (विकेटकीपर), जाकिर अली (विकेटकीपर), नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्किन अहमद, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), नुवानिदु फर्नांडो, पथुम निसंका, कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा।

हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान।

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडे़दारा, आमिर कलीम, आर्यन बिष्ट, करन सोनावले, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सूफियान यूसुफ (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, सूफियान महमूद, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई