Anurag Kashyap: वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ का हुआ प्रीमियर, अनुराग कश्यप ने जताई खुशी

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Songs of Forgotten Trees Priemere: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा सहयोग प्राप्त फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ का वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हाउसफुल प्रीमियर हुआ। इस पर उन्होंने खुशी जताई है।

Anuparna Roy film Songs of Forgotten Trees premieres at Venice film Festival and anurag kashyap thanks for thi

विस्तार

Follow Usअनुपर्णा रॉय के निर्देशन में बनी डेब्यू फीचर फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ का 82वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हाउसफुल प्रीमियर हुआ। यह एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसका विश्व प्रीमियर इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में किया गया है। इस फिल्म को फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा सहयोग प्राप्त है। फिल्म को मिली इस शानदार प्रतिक्रिया पर उन्होंने खुशी जताई है।

अनुराग कश्यप ने कहा- ये मैं 25 साल पहले भी नहीं कर पाता
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा, ‘अनुपर्णा और उनकी टीम के लिए यह देखकर बहुत अच्छा लगा, जिन्होंने आज के जमाने में एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है जो मैं 25 साल पहले भी नहीं कर पाता। मुझे यकीन है कि इस फिल्म का दुनिया तक पहुंचने का सफर लंबा है और वह निश्चित रूप से भारत की अगली मजबूत आवाज हैं।’

निर्देशक अनुपर्णा ने क्या कहा?
सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन फिल्म की निर्देशक अनुपर्णा ने कहा, ‘यहां वेनिस में फिल्म का प्रीमियर देखना और उसे मिली प्रतिक्रिया देखना मेरे लिए लगभग अविश्वसनीय है। मैं फिल्म में मेरे साथ रही टीम और खास तौर पर मेरे निर्माताओं का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने पूरी फिल्म के दौरान मेरा साथ दिया।’

फिल्म के बारे में
‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ फिल्म की कहानी मुंबई की दो प्रवासी महिलाओं पर आधारित है, जिनके बीच विकसित होते रिश्तों को दिखाया गया है। इसमें नाज शेख और सुमी बघेल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक प्रवासी और महत्वाकांक्षी अभिनेत्री थूया की कहानी है, जो सुंदरता और बुद्धि का लाभ उठाकर शहर में जीवित रहती है और कभी-कभी अवसर के लिए कुछ अन्य तरीकों का भी सहारा लेती है। इस फिल्म का निर्देशन अनुपर्णा रॉय ने किया है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई