Amroha News: झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, दो आरोपी गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

विवाद में बवाल : समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव, 4  महिला सहित 7 हिरासत में - Land Dispute Case

डिडौली। पायती खुर्द में दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ही पथराव कर दिया गया। समझाने पर भी आरोपी नहीं माने। पुलिसकर्मियों ने दीवार के पीछे छिपकर जान बचाई।

माहौल बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 नामजद समेत 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अज्ञात लोगों की वीडियो फोटो के आधार पर पहचान की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस तैनात की गई है।

वहीं, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पायती खुर्द गांव में कैफ और शाहरुख के परिवार रहते हैं। रविवार दोपहर किसी बात पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। जानकारी पर दरोगा सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल आकाश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया।

इस बीच दोनों पक्ष के लोग पुलिसकर्मियों पर ही पथराव करने लगे। दरोगा और सिपाहियों ने दीवार के पीछे छिपकर जान बचाई। मारपीट व पथराव घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर थाने से अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंचा और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई