आश्चर्य की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो मैच फिक्सिंग के आरोप में सजा झेल चुका है। वहीं, डिविलियर्स अपने खास दोस्त विराट कोहली को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है, जो कि चौंकाने वाला है।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में कई बड़े खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ मुकाबला किया है। डिविलियर्स का करियर भले ही कई सुपरस्टार्स के बीच गुजरा हो, लेकिन कुछ खिलाड़ी उनके लिए हमेशा खास रहे। हाल ही में एक पॉडकास्ट शो ‘बियर्ड बिफोर विकेट’ पर उन्होंने उन पांच क्रिकेटरों के नाम बताए, जिन्हें वह अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिनते हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘यह तय करना आसान नहीं है, क्योंकि मैंने अपने करियर में अनगिनत दिग्गजों के साथ क्रिकेट खेला है, लेकिन अगर मुझे चुनना पड़े, तो ये पांच नाम मेरे लिए सबसे खास हैं।’

आश्चर्य की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो मैच फिक्सिंग के आरोप में सजा झेल चुका है। वहीं, डिविलियर्स अपने खास दोस्त विराट कोहली को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है, जो कि चौंकाने वाला है। डिविलियर्स कई मौकों पर कोहली की तारीफ कर चुके हैं और उन्हें दिग्गज बता चुके हैं, लेकिन पांच खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने कोहली को नहीं रखा। इस सूची में भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का एक-एक खिलाड़ी है। सचिन से लेकर शेन वॉर्न तक, इन पांच नामों ने डिविलियर्स की नजर में क्रिकेट जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं…

1. सचिन तेंदुलकर
डिविलियर्स ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सबसे पहले चुना। उन्होंने कहा कि सचिन सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। डिविलियर्स ने माना कि सचिन का खेल के प्रति समर्पण और तकनीक हर युवा के लिए प्रेरणा है।
डिविलियर्स ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सबसे पहले चुना। उन्होंने कहा कि सचिन सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। डिविलियर्स ने माना कि सचिन का खेल के प्रति समर्पण और तकनीक हर युवा के लिए प्रेरणा है।

2. जैक कैलिस
इसके बाद उन्होंने अपने देश के ही महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम लिया। डिविलियर्स ने कहा, ‘कैलिस जैसे ऑलराउंडर को मैं आज तक नहीं देखा। वह बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलट सकते थे।’
इसके बाद उन्होंने अपने देश के ही महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम लिया। डिविलियर्स ने कहा, ‘कैलिस जैसे ऑलराउंडर को मैं आज तक नहीं देखा। वह बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलट सकते थे।’

3. एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को डिविलियर्स ने तीसरे स्थान पर रखा। उन्होंने माना कि फ्लिंटॉफ का आत्मविश्वास और टीम को प्रेरित करने का तरीका उन्हें सबसे अलग बनाता था।
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को डिविलियर्स ने तीसरे स्थान पर रखा। उन्होंने माना कि फ्लिंटॉफ का आत्मविश्वास और टीम को प्रेरित करने का तरीका उन्हें सबसे अलग बनाता था।

4. शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का नाम लेते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘वॉर्न सिर्फ एक गेंदबाज नहीं, बल्कि पूरे मैच का माहौल बदलने वाले खिलाड़ी थे। उनकी गेंदबाजी का सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता था।’
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का नाम लेते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘वॉर्न सिर्फ एक गेंदबाज नहीं, बल्कि पूरे मैच का माहौल बदलने वाले खिलाड़ी थे। उनकी गेंदबाजी का सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता था।’

5. मोहम्मद आसिफ
पांचवें नाम के तौर पर उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को चुना। डिविलियर्स ने कहा कि आसिफ की गेंदबाजी इतनी सटीक और खतरनाक होती थी कि बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किल में डाल देती थी। आसिफ पर मैच फिक्सिंग के आरोप साल 2010 में लगे थे। अगस्त 2010 में इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल सामने आया। उस समय मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और कप्तान सलमान बट्ट पर आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर नो-बॉल फेंकी। यह स्टिंग ऑपरेशन ब्रिटिश अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने किया था। इसके बाद आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया और बाद में प्रतिबंध भी लगाया गया।
पांचवें नाम के तौर पर उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को चुना। डिविलियर्स ने कहा कि आसिफ की गेंदबाजी इतनी सटीक और खतरनाक होती थी कि बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किल में डाल देती थी। आसिफ पर मैच फिक्सिंग के आरोप साल 2010 में लगे थे। अगस्त 2010 में इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल सामने आया। उस समय मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और कप्तान सलमान बट्ट पर आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर नो-बॉल फेंकी। यह स्टिंग ऑपरेशन ब्रिटिश अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने किया था। इसके बाद आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया और बाद में प्रतिबंध भी लगाया गया।
