AB De Villiers: डिविलियर्स ने बताए करियर के पांच सबसे बेहतरीन खिलाड़ी, लिस्ट में यह मैच फिक्सर पर कोहली नहीं

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

आश्चर्य की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो मैच फिक्सिंग के आरोप में सजा झेल चुका है। वहीं, डिविलियर्स अपने खास दोस्त विराट कोहली को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है, जो कि चौंकाने वाला है।

AB De Villiers picked the 'FIVE BEST PLAYERS' that he has played With or Against, Virat Kohli not in the list

AB De Villiers picked the 'FIVE BEST PLAYERS' that he has played With or Against, Virat Kohli not in the list
आश्चर्य की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो मैच फिक्सिंग के आरोप में सजा झेल चुका है। वहीं, डिविलियर्स अपने खास दोस्त विराट कोहली को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है, जो कि चौंकाने वाला है। डिविलियर्स कई मौकों पर कोहली की तारीफ कर चुके हैं और उन्हें दिग्गज बता चुके हैं, लेकिन पांच खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने कोहली को नहीं रखा। इस सूची में भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का एक-एक खिलाड़ी है। सचिन से लेकर शेन वॉर्न तक, इन पांच नामों ने डिविलियर्स की नजर में क्रिकेट जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं…
1. सचिन तेंदुलकर
डिविलियर्स ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सबसे पहले चुना। उन्होंने कहा कि सचिन सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। डिविलियर्स ने माना कि सचिन का खेल के प्रति समर्पण और तकनीक हर युवा के लिए प्रेरणा है।
AB De Villiers picked the 'FIVE BEST PLAYERS' that he has played With or Against, Virat Kohli not in the list
2. जैक कैलिस
इसके बाद उन्होंने अपने देश के ही महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम लिया। डिविलियर्स ने कहा, ‘कैलिस जैसे ऑलराउंडर को मैं आज तक नहीं देखा। वह बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलट सकते थे।’
AB De Villiers picked the 'FIVE BEST PLAYERS' that he has played With or Against, Virat Kohli not in the list
3. एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को डिविलियर्स ने तीसरे स्थान पर रखा। उन्होंने माना कि फ्लिंटॉफ का आत्मविश्वास और टीम को प्रेरित करने का तरीका उन्हें सबसे अलग बनाता था।
AB De Villiers picked the 'FIVE BEST PLAYERS' that he has played With or Against, Virat Kohli not in the list
4. शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का नाम लेते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘वॉर्न सिर्फ एक गेंदबाज नहीं, बल्कि पूरे मैच का माहौल बदलने वाले खिलाड़ी थे। उनकी गेंदबाजी का सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता था।’
AB De Villiers picked the 'FIVE BEST PLAYERS' that he has played With or Against, Virat Kohli not in the list
5. मोहम्मद आसिफ
पांचवें नाम के तौर पर उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को चुना। डिविलियर्स ने कहा कि आसिफ की गेंदबाजी इतनी सटीक और खतरनाक होती थी कि बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किल में डाल देती थी। आसिफ पर मैच फिक्सिंग के आरोप साल 2010 में लगे थे। अगस्त 2010 में इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल सामने आया। उस समय मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और कप्तान सलमान बट्ट पर आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर नो-बॉल फेंकी। यह स्टिंग ऑपरेशन ब्रिटिश अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने किया था। इसके बाद आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया और बाद में प्रतिबंध भी लगाया गया।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई