UAE vs AFG: राशिद खान T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने; अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रन से हराया

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 164 विकेट चटकाए।

UAE vs AFG: Rashid Khan becomes highest wicket-taker in T20I; Afghanistan beat UAE by 38 runs

विस्तार

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच जारी ट्राई-सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। शारजाह में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर यूएई को 38 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 150 रन ही बना पाई।

राशिद खान ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया।  वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 164 विकेट चटकाए। अब राशिद के टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 165 विकेट हो गए हैं। तीसरे स्थान पर ईश सोढी हैं जबकि चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन और मुस्तफिजुर रहमान मौजूद हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज टीम विकेट औसत इकोनॉमी
राशिद खान अफगानिस्तान 165 13.75 6.07
टिम साउदी न्यूजीलैंड 164 22.38 8.00
ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड 150 22.52 7.95
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 149 20.91 6.81
मुस्ताफिज़ुर रहमान बांग्लादेश 142 20.84 7.30
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई