IND vs AUS: पैट कमिंस भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर, इन्हें बनाया जा सकता है कप्तान

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

कमिंस का टीम में न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका हो सकता है। हाल ही में किए गए स्कैन में उनकी पीठ के निचले हिस्सों में हड्डियों में तनाव पाया गया है।

Pat Cummins Ruled Out of India and New Zealand White-Ball Series; Rohit, Kohli Comeback Series

विस्तार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार सुबह घोषणा की कि उनके टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। बोर्ड ने इस निर्णय का कारण उनकी पूरी तरह से फिटनेस पर ध्यान देना बताया, ताकि वह आगामी एशेज सीरीज के लिए तैयार हो सकें। बोर्ड की आधिकारिक घोषणा में कहा गया, ‘कमिंस को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चयन में शामिल नहीं लिया जाएगा। वह अपनी रिहैबिलिटेशन योजना पर ध्यान देंगे और गेंदबाजी में वापसी का समय एशेज की तैयारी को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा।

पीठ में तनाव से जूझते कमिंस

कमिंस का टीम में न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका हो सकता है। हाल ही में किए गए स्कैन में उनकी पीठ के निचले हिस्सों में हड्डियों में तनाव पाया गया है। हालांकि, इसे स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं बताया गया है। यह चोट चिंताजनक है क्योंकि उनका वनडे और टी20 में शारीरिक भार पहले ही काफी बढ़ चुका था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से आराम दिया था। लेकिन पिछले टेस्ट दौरे के बाद उनकी पीठ में दर्द बना रहा और अब उसकी गंभीरता सामने आई है।

एशेज की तैयारी में चिंता

एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर, 2025 को पर्थ से होनी है। चयन समिति प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि बोर्ड कमिंस की तैयारी को लेकर आशावादी हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कि वह पहले टेस्ट तक वापसी कर पाएंगे या नहीं।

कप्तानी और गेंदबाजी की जिम्मेदारी किसके कंधों पर?

कमिंस की गैरमौजूदगी में भारत में सीमित ओवरों की कप्तानी मिचेल मार्श के हाथों में रहने की संभावना है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व बेन ड्वारशुइस, जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी होगी कि वे भारत और न्यूजीलैंड जैसे मजबूत विरोधियों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की लय बनाए रखें। मिचेल स्टार्क ने मंगलवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया, लेकिन वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेल सकते हैं।

Pat Cummins Ruled Out of India and New Zealand White-Ball Series; Rohit, Kohli Comeback Series

भारत के लिए रणनीतिक फायदे

कमिंस की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है, क्योंकि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते दिखेंगे। एक प्रमुख तेज गेंदबाज न होने से भारतीय बल्लेबाजों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया कमिंस को किसी भी तरह का जोखिम नहीं देना चाहता और यही वजह है कि उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा, 2025

तारीख मैच स्थान समय (भारतीय समय)
01 अक्तूबर पहला T20I माउंट मंगानुई सुबह 11:45 बजे
03 अक्तूबर दूसरा T20I माउंट मंगानुई सुबह 11:45 बजे
04 अक्तूबर तीसरा T20I माउंट मंगानुई सुबह 11:45 बजे

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2025

तारीख मैच स्थान समय (भारतीय समय)
19 अक्तूबर पहला वनडे पर्थ सुबह 9:00 बजे
23 अक्तूबर दूसरा वनडे एडिलेड सुबह 9:00 बजे
25 अक्तूबर तीसरा वनडे सिडनी सुबह 9:00 बजे
29 अक्तूबर पहला T20I कैनबरा दोपहर 1:45 बजे
31 अक्तूबर दूसरा T20I मेलबर्न दोपहर 1:45 बजे
02 नवंबर तीसरा T20I होबार्ट दोपहर 1:45 बजे
06 नवंबर चौथा T20I गोल्ड कोस्ट दोपहर 1:45 बजे
08 नवंबर पाँचवाँ T20I ब्रिस्बेन दोपहर 1:45 बजे
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई