Jammu News: जम्मू-पुंछ रोड पर सड़क हादसे दो गंभीर घायल

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; चार  लोगों की मौत और 40 से ज्यादा घायल - Major accident in Poonch, Jammu and  Kashmir, a bus

मिश्रीवाला। काना चक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जम्मू-पुंछ रोड पर सोमवार शाम 6:40 बजे सड़क हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। यह हादसा गुड़ा पट्टन के पास हुआ जब दो वाहनों की आपसी टक्कर ने मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस के अनुसार ट्रक जो अखनूर से जम्मू की ओर जा रहा था और एक मिक्सर मशीन जो अखनूर की ओर जा रही थी, गुड़ा पट्टन के पास आपस में टकरा गए। इस टक्कर के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को जीएमसीएच जम्मू पहुंचाया जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों में संजीव कुमार पुत्र काला राम निवासी लैढ़ अखनूर हैं। दूसरे घायल व्यक्ति अपने बारे में कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बाबा तालाब क्षेत्र में मजदूरी करने आए थे। शाम को अखनूर घर जा रहें थे। काना चक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

सबसे ज्यादा पड़ गई