Voter Adhikar Yatra Live: राहुल गांधी बोले- एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम ला रहे, मोदीजी मुंह नहीं दिखा सकेंगे|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

Bihar News : 17 अगस्त से बिहार में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज पटना में डाकबंगला चौराहे पर हुआ। राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय स्तर के कई नेता आज पटना में जुटे। वोट चोरी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग, बिहार और केंद्र सरकार पर हमला बोला।

Bihar News : bihar eleciton 2025 SIR Bihar voter adhikar yatra rahul gandhi patna live
राहुल गांधी बोले- एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, होशियार हो बीजेपी वालों
महाराष्ट्र में हमसे चुनाव चोरी किया गया था। तकरीबन एक करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद जोड़े जाते हैं। जितना हमें लोकसभा में मिला, उतना विधानसभा में गया। नए सारे वोट भाजपा के खाते में चले गए। क्योंकि, चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की। हमने साफ दिखाया कि एक क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे। हमने डाटा के साथ दिखाया। चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट नहीं देती। सीसीटीवी नहीं दिखाती। चार महीने, 16-17 घंटे काम कर हमने देश के सामने सबूत रखा।

बिहार के युवाओं को मैं कहना चाहता हूं, वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी। यह आपकी जमीन, आपका राशन कार्ड लेकर अडाणी-अंबानी को दे देंगे। महात्मा गांधी की हत्या करने वाली शक्ति संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे। हमने बिहार की यात्रा की। बिहार के सारे के सारे युवा खड़े हो गए। छोटे-छोटे बच्चे जीप के पास आते थे, कहते थे वोट चोर, गद्दी छोड़। बीच में बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते थे। आपने एटम बम का नाम सुना है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र माेदी जी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा सकेंगे।

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- सतर्क नहीं रहे तो मोदी-शाह डुबो देंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित करते हुए कहा कि इस 15 दिन की यात्रा पूरे देश में चर्चा चली। भाजपा ने इसमें रुकावट डालने की पूरी कोशिश की। गठबंधन के लोग राहुल जी या तेजस्वी जी नहीं डरे। वोट चोरी करने वाले पैसा चोरी करने की भी आदत रखते हैं। बैंक से चोरी कर बाहर जाने वालों को भी यह संभालते हैं। मोदी जी बिहार में वोट चोरी कराकर जीतना चाहते हैं। सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी और शाह आपको डुबा देंगे। आजादी के बाद जो वोट का अधिकार दिलाया गया, उसे खोना नहीं। यह महात्मा गांधी, आंबेडकर और नेहरु जी ने अधिकार दिया है। सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि यह आरएसएस वाले आपको कचरा में जाकर फेकेंगे। खरगे ने पुलिस को राहुल गांधी की यात्रा रोकने के लिए भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने नारा लगवाया- मोदी को हटाओ।

तेजस्वी यादव बोले- भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए डुप्लीकेट नीतीश

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के बाद हेमंत सोरेन अभिवादन करते हुए अपना संबोधन शुरू किया और मुकेश सहनी और क्रिकेटर युसुफ पठान को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया। आदाब, प्रणाम और सलाम करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह बिहार की धरती है, लोकतंत्र की जननी है। यह कुछ, कुछ भी नहीं दो भाजपाई लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की धरती से लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं। लोकतंत्र चाहिए या राजतंत्र चाहिए? यह लोग चाहते हैं कि बिहारी लोग को ठग लें। फैक्टरी लगाएंगे गुजरात में और वोट चाहिए बिहार में! हमारे मुख्यमंत्री इतनी बार पलटी मारे हैं कि इनका दिमाग चकरा गया है।

एक इंजन अपराध और एक भ्रष्टाचार में लगा है। अपना वोट कटने नहीं देना है। बड़ी चालाकी से फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं। इस सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकना है। भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं सीएम नीतीश कुमार। मंत्रीजी के यहां सुबह शाम जाते हैं। और, उनके विभाग के इंजीनियर पकड़े जाते हैं तो रुपए जला दिए जाते हैं। करोड़ों-अरबों जला दिए जा रहे हैं। यह नकलची सरकार है। हम जो कहते हैं, वह यह करने लगती है। यह सरकार नकल तो कर सकती है, विजन नहीं ला सकती है। तेजस्वी आगे-आगे और यह सरकार पीछे-पीछे। डुप्लीकेट सीएम चाहिए कि ओरिजनल सीएम चाहिए। अभी तो डुप्लीकेट सीएम का राज चल रहा है। हमलोग एफआईआर वगैरह से डरने वाले नहीं हैं। लालू प्रसाद की औलाद हैं। कृष्ण के वंशज हैं, जिनका जन्म ही जेल में हुआ था। लालूजी का खून तेजस्वी के अंदर है। मोदीजी झूठ बोलने की फैक्टरी हैं। इंडस्ट्री हैं, डिस्ट्रीब्यूटर हैं, होल सेलर हैं। वोट की चोरी करने वालों को उखाड़ फेंकना है।

सोरेन बोले- वोट चोरी करने वाले पकड़े गए, आज पर्दाफाश कर रहे

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव बिहार नहीं, देश को बचाने का अवसर है। षडयंत्रकारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना है। इन्होंने मुझे भी जेल में डाल दिया थ। बिहार की ऐतिहासिक धरती से आग्रह है कि जिस तरह से वोटर रिवीजन का काम किया है, लेकिन यह विशेष और गहन- दोनों को जोड़कर पुनरीक्षण कराया गया है और यह गलत है। साजिश है। आज यह वोट चोरी करने वाले पकड़े गए हैं। आज हम इसका पर्दाफाश कर रहे हैं। ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाले चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं।

वोटर अधिकार यात्रा को डालबंगला चौराहे पर रोक
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ गांधी मूर्ति से पदयात्रा पर निकले। वह पटना हाईकोर्ट स्थित अम्बेडकर मूर्ति तक जा रहे थे लेकिन डाक बंगला चौराहे पर रोक लिया गया। प्रशासन ने कहा कि यही तक यात्रा की अनुमति थी। इसके बाद वही पर सभी नेता रुक गए। यहां पर स्टेज बनाया गया है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपकंर भट्टाचार्य समेत कई नेता मंच पर पहुंच चुके हैं।

इनकम टैक्स चौराहा पर प्रदर्शन करने पहुंचे अमीन
वोट अधिकार यात्रा के बीच राजस्व विभाग में संविदा पर काम कर रहे कर्मी भी अपनी मांगों को लेकर इनकम टैक्स चौराहा पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। यह सभी कर्मी नीतीश सरकार से अपनी नौकरी की अवधि को 60 साल करने, बेटन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है जब तक हमलोग की मांग पूरी नहीं होती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

राजद ने कहा- आज मोदी सरकार के श्राद्ध की तिथि तय होगी

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। इनकम टैक्स चौराहे पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आज वोट अधिकार यात्रा का समापन नहीं है। आज राहुल और तेजस्वी मोदी सरकार के श्राद्ध की तिथि तय करेंगे। मोदी सरकार को इस बार गद्दी छोड़नी ही होगी। काले कारनामों की पोल अब खुल चुकी है।

इनकम टैक्स चौराहा पर जाम 
वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का गांधी मैदान की ओर जाना जारी है। राजद और वामदल के कार्यकर्ता हैं में पार्टी के झंडे लेकर गांधी मैदान जा रहे और मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान इनकम टैक्स चौराहा पर जाम की स्थिति बन गई है।

गांधी मैदान पहुंचे राहुल और तेजस्वी
राहुल गांधी पटना पहुंच चुके है। पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां से वह गांधी मैदान पहुंचे। इस दौरान करीब 15 मिनट तक वह जाम में फंसे रहे। इधर, तेजस्वी यादव भी राजद कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमलोग किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। जनता के वोट चुराने वालों को करारा जवाब मिलेगा।

10:31 AM, 01-Sep-2025
वोटर्स के अधिकार के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिवसेना के चर्चित नेता संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले आदि गांधी मैदान पटना पहुंच चुके हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा में पहले दिन से राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहे हैं, वह तो रहेंगे ही। कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान जा रहे माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज यात्रा का समापन है, लेकिन एक बस एक पड़ाव है। मतदाताओं के अधिकार के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आज का दिन ऐतिहासिक होगा।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई