UP School Closed News: बरेली और पीलीभीत में सितंबर माह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई। रविवार रात से ही बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण में बरेली में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। वहीं पीलीभीत में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

एक बार फिर मानसूनी बारिश में तेजी आ गई है। रविवार को पीलीभीत में लगातार आठ घंटे तक बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में पानी भर गया। सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बरेली में रात से ही तेज बारिश शुरू हो गई। पीलीभीत में भी बरसात का क्रम जारी है, जिसको देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। शारदा और देवही नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले में फिर बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। बरेली में भी आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
पीलीभीत: 8 घंटे में 55 मिमी हुई बारिश
पीलीभीत में रविवार को आठ घंटे में हुई 55 मिमी बारिश हुई। शहर के मुख्य मार्गों पर चार फुट तक पानी भर गया। इस कारण बाजार लगभग बंद रहे। स्कूलों में पानी भरने के मद्देनजर डीएम ने सभी स्कूलों में एक और दो सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
बरेली में अगस्त की शुरुआत से हो रही झमाझम बारिश ने चार साल बाद नया रिकॉर्ड बनाया। 385 मिमी बारिश से शहरवासी तरबतर हुए। मौसम विभाग ने सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। मानसून की सक्रियता से सितंबर की शुरुआत तेज बारिश से हुई है।