
महराजगंज (बस्ती)। हर्रैया थाना क्षेत्र बिहरा भलुहिया गांव में बुधवार को डीजे पर गाना बजाने को लेकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि एक युवक ने डीजे संचालक की मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और संचालक की लात घूसों से पिटाई कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को अमन यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के सिटकहवा सरैया निवासी शिवम ने पुलिस को तहरीर दी कि 27 अगस्त को बिहरा भलुहिया गांव में बुकिंग पर डीजे बजाने ले गया था। उनके सहयोगी अमरीश निवासी चकमा थाना दुबौलिया भी गये थे। इन्हीं के मोबाइल से डीजे बज रहा था। इसी दौरान अमन यादव निवासी बिहरा भलुहिया थाना हर्रैया पहुंचा और मोबाइल छीनकर पटक दिया। मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। मना करने पर अपशब्द कह लात-घूसों से मारा। इसके बाद आरोपित ने ईंट चला दी, जो उनकी पीठ पर लगी। आरोपी ने जान-माल धमकी दी। हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक टीडी सिंह ने बताया कि अमन यादव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले छानबीन की जा रही है।