मैनपुरी, 30 अगस्त — कुरावली कस्बे में 27 अगस्त को नवीन मंडी के पास एक आढ़ती से ₹50 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हरदोई के बिलग्राम निवासी मोनू को नगला ऊसर के पास से दबोचा गया। उसके पास से ₹30 हजार नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित अनिल कुमार, गांव महादेवा कुरावली निवासी, मंडी में मूंगफली, आलू और लहसुन का व्यापार करते हैं। घटना के दिन वह ₹50 हजार लेकर मंडी जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें लूट लिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान को सूचना मिली कि लूट में शामिल एक संदिग्ध नगला ऊसर में देखा गया है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर मोनू को गिरफ्तार कर लिया।

🕵️♂️ साथी राजा बाबू फरार, कई जिलों में सक्रिय गिरोह
पूछताछ में मोनू ने खुलासा किया कि उसका साथी राजा बाबू, निवासी सांडी गांव (हरदोई), भी वारदात में शामिल था। दोनों बदमाश आसपास के जिलों में भी लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। मोनू पर 5 से अधिक और राजा बाबू पर 8 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।